पटना : विज्ञान, प्रावैधिकी व तकनीकी शिक्षा विभाग की सचिव डॉ. प्रतिमा की अध्यक्षता में राजकीय पॉलिटेकनिक संस्थानों में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), पटना की भागीदारी से स्थापित उत्कृष्टता केंद्रों (COE) के संचालन, प्रशिक्षण गतिविधियों, शैक्षणिक प्रगति और छात्रों को रोजगार से जोड़ने की व्यवस्था की समीक्षा की गई। बैठक में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान पटना के प्रतिनिधियों के साथ विभाग के निदेशक अहमद महमूद व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में सर्वप्रथम उत्कृष्टता केंद्रों के अंतर्गत चल रहे प्रशिक्षकों के प्रशिक्षण की समीक्षा की गई।
समीक्षा में यह पाया गया कि उत्कृष्टता केंद्रों में उपलब्ध सुविधाओं का प्रभावी उपयोग तभी संभव है
समीक्षा में यह पाया गया कि उत्कृष्टता केंद्रों में उपलब्ध सुविधाओं का प्रभावी उपयोग तभी संभव है, जब हब में स्थापित सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर का प्रशिक्षण में समन्वय से उपयोग किया जाए। इसी उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया कि प्रत्येक हब पर संबंधित स्पोक पोलिटेकनिक संस्थानों के प्रशिक्षकों के लिए जोनल स्तर पर व्यावहारिक प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा। जिसमें सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर का संयुक्त उपयोग करके प्रशिक्षण को और अधिक प्रभावी बनाया जाएगा। इस दौरान उत्कृष्टता केंद्रों के अंतर्गत आयोजित भौतिक कक्षाओं की भी समीक्षा की गई।
बैठक में सचिव ने स्पष्ट किया कि छात्रों के लिए IIT पटना द्वारा भौतिक कक्षाएं आयोजित की जाएगी
बैठक में सचिव ने स्पष्ट किया कि छात्रों के लिए आईआईटी पटना द्वारा भौतिक कक्षाएं आयोजित की जाएगी। इस संबंध में सचिव ने इन कक्षाओं की समय-सारिणी राज्य पॉलिटेकनिक शिक्षा बोर्ड को आईआईटी, पटना की टीम के साथ समन्वय में अविलंब तैयार करने का निर्देश दिया, ताकि कक्षाओं का संचालन व्यवस्थित रूप से किया जा सके।
बैठक के दौरान रोजगार चयन प्रक्रिया पर भी चर्चा की गई
बैठक के दौरान रोजगार चयन प्रक्रिया पर भी चर्चा की गई। सचिव ने संबंधित अधिकारियों को उत्कृष्टता केंद्रों के अंतर्गत नियमित प्रतिष्ठित संस्थानों में रोजगार के लिए रोजगार चयन प्रक्रिया आयोजित कराने का निर्देश दिया। साथ ही, आईआईटी, पटना को आगामी तीन माह के लिए प्रस्तावित प्लेसमेंट ड्राइव की योजना तैयार कर विभाग को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।
IIT पटना की टीम ने पोलिटेकनिक संस्थानों की समीक्षा की
इसके अलावा उत्कृष्टता केंद्रों के संचालन और उसके परिणामों का प्रभाव मूल्यांकन आईआईटी पटना द्वारा किए जाने का निर्णय लिया गया है। ताकि प्रशिक्षण की गुणवत्ता और उपयोगिता का आकलन किया जा सके। साथ ही, उत्कृष्टता केंद्रों की नियमित निगरानी सुनिश्चित करने के लिए संयुक्त निदेशक स्तर पर साप्ताहिक, निदेशक स्तर पर पाक्षिक तथा सचिव स्तर पर मासिक समीक्षा बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया गया। इन बैठकों में आईआईटी पटना की टीम एवं सभी राजकीय पोलिटेकनिक संस्थानों के प्राचार्यों के साथ समन्वय स्थापित कर प्रगति की समीक्षा की जाएगी।
यह भी पढ़े : AIDS की भ्रांतियों को तोड़ने मीडिया बनेगा ‘सच्चाई का सेनानी’…
Highlights


