पटना : झारखंड के पूर्व सीएम व राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन की कल यानी चार अगस्त को दिल्ली के एक अस्पताल में 81 साल की उम्र में निधन हो गया था। कल ही अस्पताल में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी थी। साथ ही बिहार के सीएम नीतीश कुमार, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव सहित बिहार के तमाम बड़े नेता सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी थी। आज उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव में नेमरा राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।
उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए तेजस्वी पटना से रवाना हुए तेजस्वी
आपको बता दें कि दशोम गुरु स्व. शिबू सोरेन का आज यानी पांच अगस्त को उनके पैतृक स्थित नेमरा गांव में अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ की जाएगी। कल ही उनका पार्थिव शरीर दिल्ली से रांची लया गया था। उनके बेटे व झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन पार्थिव शरीर लेकर रांची पहुंचे थे। वहीं आज बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव शिबू सोरेन के अंतिम संस्कार में भाग लेने के लिए पटना से रांची के लिए निकल चुके हैं। बताया यह भी जा रहा है कि तीन केंद्रीय मंत्री, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी सहित कई बड़े नेता उनके अंतिम संस्कार में शामिल हो सकते हैं।
यह भी देखें :
चुनाव आयोग के नोटिस का दिया जाएगा जवाब – तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने कहा कि चुनाव आयोग के नोटिस का जवाब दिया जाएगा। उन्होंने सवाल उठाया कि चुनाव आयोग उनके सवालों का जवाब क्यों नहीं दे रहा है, जबकि उन्होंने वोटर लिस्ट में गड़बड़ी को लेकर कई शिकायतें की हैं। तेजस्वी यादव का आरोप है कि वोटर लिस्ट से लाखों लोगों के नाम हटाए गए हैं, जिसमें उनका भी नाम है।
तेजस्वी ने कहा- हमारी मांग के अनुसार, सरकार ने लागू की डोमिसाइल नीति
तेजस्वी यादव ने कहा कि सरकार उनकी मांग के अनुसार, डोमिसाइल नीति लागू की है, लेकिन अब देखना है कि इसका लाभ कैसे दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार उनकी बातों को मान रही है और आने वाले दिनों में मान सम्मान मां बहन योजना भी लागू हो सकती है। तेजस्वी ने कहा कि गुरुजी यानी कि शिबू सोरेन के निधन के कारण वोट अधिकार यात्रा स्थगित की गई है, लेकिन जल्द ही इसकी घोषणा की जाएगी और यात्रा होगी।
यह भी पढ़े : शिबू सोरेन को अंतिम विदाई: तीन केंद्रीय मंत्री, राहुल गांधी, खरगे और तेजस्वी यादव जाएंगे नेमरा
रंजीत कुमार की रिपोर्ट
Highlights