Ramgarh: जिले के मांडू थाना क्षेत्र में एक खड़ी कार में अचानक आग लग गई। यह घटना राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) 33 पर शांति मानसरोवर ढाबा के पास हुई। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में पूरी कार जलकर राख हो गई।
Ramgarh: कार में लगी अचानक आग
जानकारी के अनुसार, गोड्डा से रांची जा रही मारुति सुजुकी कार रास्ते में ढाबा के पास खड़ी की गई थी। कार सवार यात्री होटल में खाना खाने के लिए रुके थे। इसी दौरान अचानक कार से धुआं उठता देखा गया। देखते ही देखते कार में आग लग गई।
हालांकि, स्थानीय लोगों के साथ आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया, लेकिन तब तक पूरी गाड़ी जलकर राख हो चुकी थी। उस दौरान समय कार में कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था, जिससे हादसा होने से टल गया। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना जताई जा रही है।
Highlights




































