Bihar Jharkhand News

सुधाकर का CM पर हमला- बोले , गुंडों के लिए चलाते हैं सरकार

Facebook
Twitter
Pinterest
Telegram
WhatsApp

KAIMUR: सुधाकर सिंह ने एक बार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ उनका अनुभव ठीक नहीं रहा. वह अधिकारियों, भ्रष्टाचारियों और गुंडों के लिए सरकार चलाते हैं बिहार के किसानों, मजदूरों के लिए नहीं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार पिछले दरवाजे से राजनीति करते हैं. चुनाव जीत कर नहीं आते हैं.


सुधाकर बोले -‘जो लोग जनता के वोट से नहीं जीतते हैं उन्हें राजनीति में प्रतिबंधित कर देना चाहिए’


पूर्व कृषि मंत्री ने कहा कि ऐसे लोग जो पिछले दरवाजे की राजनीति करते हैं उन्हें राजनीति में प्रतिबंधित करना चाहिए, जो जनता से जीत कर नहीं आते हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर 2016 से 2023 तक हुए हमले के बारे में कहा कि ये वही बता सकते हैं कि उनपर हमले क्यों हुए.

मुख्यमंत्री के समाधान यात्रा पर निकलने के सवाल पर सुधाकर सिंह ने कहा कि वह समाधान यात्रा के नाम पर ढोंग कर रहे हैं. इसलिए कोचाड़ी गांव में पूरे किसानों, गरीबों को पुलिस ने बंधक बना दिया. किसी को मिलने नहीं दिया गया. रातों रात डेंट पेंट करके विकास को दिखाने का प्रयास किया गया. जाते ही सब उजड़ गया. समाधान यात्रा के नाम पर व्यवधान पैदा किया गया.


कैमूर में आयोजित किसान संगोष्ठी को किया संबोधित


कैमूर जिले के रामपुर प्रखंड के अकोढ़ी गांव में

भारतमाला एक्सप्रेस वे निर्माण में अधिगृहित किए गए किसानों को

भूमि का उचित मुआवजा दिलाने की मांगं को लेकर किसान संगोष्ठी

को उन्होंने संबोधित किया. पूर्व कृषि मंत्री एवं रामगढ़ राजद

विधायक सुधाकर ने कहा कि किसानों की समस्याओं एवं

एक्सप्रेस वे निर्माण में अधिगृहित किए जा रहे हैं भूमि का

बाजार रेट से 4 गुना अधिक मुआवजा दिलाने के लिए वे आंदोलन करेंगे. किसानों को उनका हक दिलाने के लिए मांग करते रहेंगे.

Recent Posts

Follow Us