सुमो का नीतीश पर हमला, कहा- लाख कोशिश कर लें उनके साथ नहीं जाएंगे OBC

पटना : बिहार भारतीय जनता पार्टी (BJP) प्रदेश कार्यालय में आज वंचित समाज के लिए मिलन समारोह का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे प्रेसवार्ता की। सुशील मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि लाख नीतीश कुमार लाख कोशिश कर लें लेकिन उनके साथ अति पिछड़ा समाज के लोग नहीं जाएंगे। अति पिछड़ा जाति ने मन बना लिया है कि भारतीय जनता पार्टी का साथ उनको मिलेगा।

सुशील मोदी ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि 2014 में नीतीश कुमार को बहुत घमंड था कि अत्यंत अति पिछड़ा के हम नेता हैं और उनको केवल दो लोकसभा का सीट मिली। अति पिछड़ा समाज ने नरेंद्र मोदी को वोट दिया उनको अपना नेता माना। सुशील मोदी ने कहा कि 2024 में फिर से एक बार नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे।

मिलन समारोह कार्यकर्म में पूर्व स्वास्थ मंत्री सह बीजेपी के एमएलसी मंगल पांडे ने कहा कि बीजेपी में हर दिन अत्यंत पिछड़ा समाज के लोग सदस्यता ग्रहण करते हैं। कोई ऐसा दिन नहीं जिस दिन बीजेपी में कोई ना कोई समाज के लोग सदस्यता ग्रहण नहीं करते हो। वहीं उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों, मजदूरों, सभी अत्यंत पिछड़ा और अति पिछड़ा समाज के लोगों के लिए दिन-रात काम करते हैं। यही वजह है कि आज हमारे पार्टी में हर दिन लोग शामिल होते हैं।

वहीं भाजपा के एमएलसी मंगल पांडे ने कहा कि मौजूदा बिहार में जो महागठबंधन की सरकार है। जब से बिहार में नीतीश कुमार और उनके सहयोगी की सरकार है। तब से बिहार में विकास नहीं हो रहा है। अपराध का ग्राफ बढ़ते जा रहा है। बिहार अपराधियों के गिरफ्त में चला गया है। मौजूदा महागठबंधन सरकार काम नहीं केवल सत्ता का लोभ लेती है।

अविनाश सिंह की रिपोर्ट

https://22scope.com

https://youtube.com/22scope

Share with family and friends: