Ramgarh: राष्ट्रीय मतदाता दिवस और गणतंत्र दिवस पर जिले में मतदाता जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से “संडे ऑन साइकिल” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन “माई इंडिया माई वोट” थीम के अंतर्गत हुआ, जिसमें प्रशासनिक अधिकारियों, युवाओं और आम नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम में शामिल प्रतिभागियों ने साइकिल चलाकर स्वस्थ, स्वच्छ और पर्यावरण के अनुकूल जीवनशैली का संदेश भी दिया। पूरे आयोजन के दौरान उत्साह, जागरूकता और देशभक्ति का माहौल बना रहा।
कई अधिकारी सहित युवा प्रतिभागी रहे मौजूदः
छत्तरमांडू स्थित समाहरणालय परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज ने की। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक अजय कुमार, उप विकास आयुक्त आशीष अग्रवाल, उप निर्वाचन पदाधिकारी सह गोपनीय प्रभारी रविंद्र कुमार गुप्ता सहित जिले के कई वरिष्ठ अधिकारी एवं बड़ी संख्या में युवा प्रतिभागी मौजूद रहे।
मतदाता जागरूकता को बढ़ावा देने का उद्देश्य:
साइकिल रैली के माध्यम से लोगों को मतदान के महत्व, लोकतांत्रिक मूल्यों और सक्रिय नागरिक सहभागिता के प्रति जागरूक किया गया। अधिकारियों ने युवाओं से अपील की कि वे न केवल स्वयं मतदान करें, बल्कि अपने परिवार और आसपास के लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें, ताकि लोकतंत्र और अधिक मजबूत हो सके।
युवाओं को लोकतांत्रिक प्रक्रिया से जोड़ना उद्देश्य- उपायुक्त:
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज ने कहा कि “माई इंडिया माई वोट” के तहत आयोजित इस तरह के कार्यक्रमों का उद्देश्य युवाओं को लोकतांत्रिक प्रक्रिया से जोड़ना और उन्हें जिम्मेदार मतदाता बनाना है। उन्होंने कहा कि मतदान केवल अधिकार ही नहीं, बल्कि हर नागरिक का संवैधानिक कर्तव्य भी है, जिसे सभी को गंभीरता से निभाना चाहिए।
रिपोर्टः मोहम्मद एहसान मंजर
Highlights


