Thursday, July 3, 2025

Related Posts

अस्पताल के अधीक्षक पर महिला डाटा इंट्री ऑपरेटर ने लगाया मोबाइल पर अश्लील बातें करने का आरोप

गया : गया शहर के लेडी अस्पताल में कार्यरत महिला डाटा इंट्री ऑपरेटर ने अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर सत्येंद्र चौधरी पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला ने सुपरिटेंडेंट पर मानसिक रूप से प्रताड़ना, अभद्र भाषा गाली-गलौज और मोबाइल पर अश्लील बातें करने का आरोप लगाई है। वहीं इस मामले में पीड़ित महिला ने महिला थाने में अधीक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। वहीं पुलिस से पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है और ऑडियो क्लिप की भी जांच की जाएगी।

अस्पताल के अधीक्षक पर महिला डाटा इंट्री ऑपरेटर ने लगाया मोबाइल पर अश्लील बातें करने का आरोप

अस्पताल अधीक्षक डॉ. सत्येंद्र चौधरी महीनो से मोबाइल नंबर पर अश्लील बातें कर रहे थे – महिला

महिला ने थाने में आवेदन मैं लिखा है कि अस्पताल अधीक्षक डॉ. सत्येंद्र चौधरी महीनो से मोबाइल नंबर पर अश्लील बातें कर रहे थे। उसने शुरुआत में इस बात को नजरअंदाज करने की कोशिश की लेकिन जब उत्पीड़न हद से पार कर गए तो मजबूर होकर शिकायत दर्ज करवाई है। उनका कहना है कि यह सिर्फ डराने की कोशिश नहीं बल्कि एक महिला कर्मचारी के आत्म सम्मान और करियर को कुचलना की साजिश है। हालांकि अधीक्षक पिछले कई दिनों से छुट्टी पर हैं और उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है। वहीं सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े : अपराधियों ने युवक की गोली मारकर की हत्या, पुलिस व SFL की टीम जांच में जुटी

यह भी देखें :

आशीष कुमार की रिपोर्ट