खेलो इंडिया यूथ गेम्स में झारखंड की बेटियों का जलवा, सुप्रीति और आशा किरण ने दिलाए स्वर्ण

रांची : खेलो इंडिया यूथ गेम्स में झारखंड की बेटियों का जलवा- पंचकूला में चल रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स में गुरुवार का दिन झारखंड के लिए शानदार रहा. राज्य की बेटियों ने एथलेटिक्स में दो स्वर्ण पदक जीते और एक राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी बनाया.

दिन के पहले इवेंट में विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए क्वालिफाई कर चुकी गुमला की सुप्रीति कच्छप ने 3000 मीटर में राष्ट्रीय रिकॉर्ड (9ः46ः14 मिनट) बनाते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया.

आगामी 1 से 6 अगस्त 2022 तक कोलंबिया (काली) में होने वाले अंडर 20 विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए अहर्ता हासिल कर चुकी. झारखंड (गुमला) की दोनों बेटियो में सबसे पहले आज सुप्रीति कच्छप ने 2017 में सीमा द्वारा मंगलागिरी में 3000 मीटर में बनाए गए यूथ एथलेटिक्स के रिकार्ड 9ः50ः54 को तोड़ते हुए 9ः46ः14 का नया रिकार्ड अपने नाम किया. वही आशा किरण बारला ने आशा के अनुरूप 800 मीटर में झारखंड को स्वर्ण पदक दिलाया.

झारखंड को मिले 6 पदक

09 सदस्यीय एथलेटिक्स टीम के एथलीटों ने दो नए राष्ट्रीय रिकार्ड के साथ कुल 03 स्वर्ण, 01 रजत, 02 कांस्य पदक समेत कुल 06 पदक प्राप्त किया. एथलेटिक्स स्पर्धा में पूरे देश से कुल 22 राज्यों की टीम भाग ले रही थी. जिसमें बालिका वर्ग में 17 अंकों के साथ 07वे, बालक वर्ग में 20 अंकों के साथ 07वे एवम ओवर ऑल चौंपियनशिप में भी 37 अंकों के साथ झारखंड राज्य 07वें स्थान पर रहा.

अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

स्वर्ण

1.सदानंद कुमार – 100 मीटर
नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड 10.63 से.

  1. सुप्रीति कच्छप – 3000 मीटर

नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड 9ः46.14

  1. आशा किरण बारला- 800 मीटर

रजत

4 गुणा 100 मीटर रिले

सदानंद कुमार
आंसू कुमार सिंह
विशाल बहादुर
विशाल कुमार

कांस्य पदक

  1. आंसू कुमार सिंह -100 मीटर
  2. विशाल कुमार – ट्रिपल जंप

वहीं ट्रिपल जंप बालिका में प्रेमलता केरकेट्टा – चौथे एवम बालक वर्ग में विशाल बहादुर 8वे स्थान पर रहे. ज्ञात हो राज्य टीम के पदक विजेता सदानंद कुमार, कोलकाता के एनसीओई में संजय घोष, आशु कुमार सिंह, विशाल बहादुर, विशाल कुमार रांची साई में विनोद कुमार सिंह, सुप्रीति कच्छप पूर्व में प्रभात रंजन तिवारी, गुमला और वर्तमान में भोपाल अकादमी में प्रतिभा टोप्पो एवं आशा किरण बारला बोकारो में भाटिया अकादमी में आशु भाटिया के अधीनस्थ प्रशिक्षण प्राप्त करती हैं.

इन लोगों ने दी बधाई

इस उपलब्धि पर झारखंड के खेल निदेशक जीशान कमर, गुमला के उपायुक्त सुशांत गौरव, झारखंड एथलेटिक्स संघ के मधुकांत पाठक, सीडी सिंह, एसोसिएट उपाध्यक्ष प्रभात शंकर, आशीष झा, एसके पाण्डे, नोडल ऑफिसर प्रमोद शरण, देवेंद्र सिंह, सीडीएम उपवन बाड़ा, भरत यादव, आलोक मिश्रा, प्रभाकर वर्मा, अनवर हुसैन, अजीत साहू, प्रभात रंजन तिवारी, ब्रदर कालिफ समेत राज्य के खेल प्रेमियों ने टीम प्रशिक्षक योगेश यादव, टीम मैनेजर राजू साहू समेत विजेता खिलाड़ियों को राज्य के खेल प्रेमियों ने बधाई दी.

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × 4 =