निरसा (धनबाद) : शिवलीबाड़ी उत्तर पंचायत की सूरत बदलेगी. जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट, धनबाद के उप विकास आयुक्त ने पुलिया निर्माण व पीसीसी रोड निर्माण को हरी झंडी दे दी है. इसके अलावे एग्यारकुण्ड दक्षिण पंचायत में भी डेढ़ किमी पक्की सड़क निर्माण को स्वीकृति दी गयी है.
आयुक्त ने ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल धनबाद के कार्यपालक अभियंता को स्थल निरीक्षण कर योजना को मूर्त रूप देने के लिये स्टीमेट बनाने का निर्देश दिया है. बुधवार को धनबाद से एक टीम स्थल का निरीक्षण करने शिवलीबाड़ी उत्तर पंचायत पहुंची.
टीम द्वारा राजा फर्नीचर के समीप जीटी रोड से पंचायत के गौसिया मस्जिद तक करीब डेढ़ किमी पक्की सड़क निर्माण और पंचायत भवन के पास झिलिया नदी पर साढ़े तीन सौ फीट का पुलिया निर्माण को ले मापी की गयी. योजना के धरातल पर उतारने की कवायद शुरू होने से लोगों में खुशी का माहौल है. बता दें कि झामुमो के जिलाध्यक्ष रमेश टूडू ने तीन योजनाओं का प्रस्ताव ट्रस्ट को भेजा था.
रिपोर्ट : संदीप कुमार शर्मा
झारखंड के ग्रामीण सड़क निर्माण को लेकर दीपक प्रकाश को राज्यसभा में क्यों उठाना पड़ा सवाल