भागलपुर में विवाहिता की संदिग्ध मौत, परिजनों ने लगाई न्याय की गुहार
भागलपुर : तातारपुर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर-18 गोलाघाट गढ़िया में एक विवाहिता की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। मृतका की पहचान मीरा कुमारी (22 वर्ष) के रूप में हुई है। ससुराल पक्ष का कहना है कि मीरा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली लेकिन मायके वालों ने इस पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।
उनकी बेटी की हत्या की गई है – मृतका के पिता
मृतका के पिता दर्शन मेहता का आरोप है कि उनकी बेटी की हत्या की गई है। उनका कहना है कि शादी के बाद से ही दहेज को लेकर उसे प्रताड़ित किया जाता था। मृतका के पिता ने बताया की पति विजय कुमार ने उन्हें फोन कर जानकारी दी कि उनकी पत्नी ने फांसी लगा ली है और वे उसे डॉक्टर के पास ले गए हैं लेकिन पिता का कहना है कि उनकी बेटी ने फांसी नहीं लगाई बल्कि ससुराल वालों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी। मृतका की शादी वर्ष 2018 में हुई थी उसके दो छोटे बच्चे भी हैं।
दान-दहेज देकर ही शादी की थी – पिता
पिता का आरोप है कि उन्होंने दान-दहेज देकर ही शादी की थी। इसके बावजूद बेटी को लगातार प्रताड़ित किया जाता रहा। घटना की सूचना मिलते ही तातारपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं मृतका का पति घटना के बाद से लापता बताया जा रहा है। जिससे मामला और संदिग्ध हो गया है। फिलहाल मृतका का पूरा परिवार गहरे सदमे में है और न्याय की गुहार लगा रहा है।
यह भी पढ़े : DEO के खिलाफ गोलबंद हुए शिक्षक, अनशन पर बैठे शिक्षक-शिक्षिकाओं ने लगाया प्रताड़ना का आरोप…
राजीव रंजन की रिपोर्ट
Highlights