Talk Of The Day : अमर बाउरी की दो टूक – झारखंड में बदली डेमोग्राफी, बढ़ी मुसलमानों की आबादी और घटे आदिवासी, जवाबदेही से नहीं बच सकती जेएमएम सरकार

रांची  : Talk Of The Dayअमर बाउरी की दो टूक – झारखंड में बदली डेमोग्राफी, बढ़ी मुसलमानों की आबादी और घटे आदिवासी, जवाबदेही से नहीं बच सकती जेएमएम सरकार। झारखंड विधानसभा में सोमवार को तीसरी बार मुख्यमंत्री बने जेएमएम नेता हेमंत सोरेन के विश्वास मत के प्रस्ताव पर हुई चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी के संबोधन में मूलवासी और आदिवासी की घटती आबादी को लेकर दिया गया बयान ‘टॉक ऑफ द डे’ बन गया। इस मुद्दे पर वह और उनके साथी भाजपा और एनडीए विधायक सदन से बाहर भी झारखंड में जिस डेमोग्राफी के बदलने के मसले को उठा रहे हैं, उसी मुद्दे को आज वह अपने संबोधन में जिस प्रभावी अंदाज में सदन में रखा उससे सत्ता पक्ष भी असहमत होने की कोई ठोस वजह नहीं तलाश सका। यही कारण रहा सत्ता पक्ष की ओर से जब वरिष्ठ मूलवासी जेएमएम नेता पूर्व सीएम चंपाई सोरेन ने माइक संभाली तो उन्होंने ही इस मसले पर सत्ता पक्ष की ओर कमान संभाली और काफी नपेतुले ढंग से निचोड़ रूप में बात इस तरह रखी कि वह प्रतिपक्ष के लिए सम्मान वाला रहा तो सत्ता पक्ष के लिए डिप्लोमेटिक होने की।

अमर बाउरी बोले – यही हाल रहा तो बंगाल की खाड़ी में भी हिंदुओं को जगह नहीं मिलेगी

झारखंड विधानसभा में सोमवार को हेमंत सोरेन सरकार के विश्वासमत प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी पूरे रौ में दिखे। उन्होंने भाजपा की ओर से जनता के बीच बीते लोकसभा चुनाव के दौरान से ही प्रमुखता से उठाए जा रहे झारखंड की बदली डेमोग्राफी, बढ़ती बांग्लादेशी घुसपैठियों की संख्या, मुसलमानों की पसरती आबादी और आदिवासियों की सतत सिमटती आबादी के मुद्दे को जोरदार अंदाज में सदन में रखा। उन्होंने इस मुद्दे पर बड़े ही सधे लहजे में बोलना शुरू किया। कहा कि – लैंड जिहाद और लव जिहाद के अब वोट जिहाद भी आ गया है। झारखंड में मुसलमानों की आबादी बढ़ती जा रही है और आदिवासी घटते जा रहे हैं। सिदो-कान्हू ने आदिवासी अस्मिता के लिए 50 हजार आदिवासियों को जिस भोगनाडीह में जमा किया था, उसी भोगनाडीह में अब सिर्फ 7 आदिवासी परिवार बचे हैं। संताल परगना से हिंदुओं को खदेड़ने की कोशिश हो रही है। हिंदू बहुल इलाकों में पश्चिम बंगाल से दूसरे समुदाय के लोग आते हैं और उनके साथ मारपीट करते हैं। बांग्लादेशी घुसपैठिये लगातार आकर बस रहे हैं। अगर यही स्थिति रही, तो हिंदुओं को बंगाल की खाड़ी में भी जगह नहीं मिलेगी। हम जब डेमोग्राफी बदलने की बात करते हैं, तो हम पर राजनीति करने का आरोप लगाया जाता है। अब तो हाईकोर्ट ने संताल परगना के सभी उपायुक्तों को सीधे निर्देश दिया कि आपस में समन्वय बनाकर इसको रोकें। झारखंड सरकार को हाईकोर्ट ने यह निर्देश नहीं दिया है, राज्य सरकार को यह समझना होगा। अमर बाउरी ने इसी क्रम में आगे कहा कि मां-बेटी-रोटी को बचाने का काम नहीं करेगी यह सरकार, तो आने वाली पीढ़ी आपको माफ नहीं करेगी और आपसे इसका जवाब मांगेगी। इस मसले पर जवाबदेही से राज्य सरकार बच नहीं सकती।

नेता प्रतिपक्ष ने झारखंड की गठबंधन सरकार को भ्रष्टाचार में लिप्त बताया

नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने झामुमो-कांग्रेस-राजद गठबंधन की सरकार को भ्रष्टाचार में लिप्त सरकार करार दिया। कहा कि ये 2 महीने की सरकार क्यों बनी है, लोगों से जो वादे किए थे, उसे पूरा करने के लिए बनी है या अपने भ्रष्टाचार के साक्ष्यों को मिटाने के लिए बनी है। अमर बाउरी ने कहा कि सरकार लोगों को पेंशन देने का ढिंढोरा पीट रही है, लेकिन 4 महीने से बुजुर्गों को पेंशन नहीं मिली। मौजूदा राज्य सरकार मुफ्त राशन की बात सरकार करती है, लेकिन बीते 11 महीने से ग्रीन कार्ड होल्डर को राशन नहीं मिला है। इसी क्रम में अमर बाउरी ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री रथ यात्रा में शामिल हुए। विधानसभा का विशेष सत्र होने से एक दिन पहले एक पार्षद की हत्या कर दी गई। इस सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। अमर बाउरी ने कहा कि पार्षद वेद प्रकाश ने कहा था कि उसकी जान को खतरा है, फिर भी उसको सुरक्षा नहीं दी गई। अब तक कोई पकड़ा नहीं गया इस मामले में। नेता प्रतिपक्ष ने सीधा आरोप लगाया कि प्रशासनिक संरक्षण में अपराध हो रहे हैं।

नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने झामुमो-कांग्रेस-राजद गठबंधन की सरकार को भ्रष्टाचार में लिप्त सरकार करार दिया।
सदन में बोलते नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी

अमर बाउरी ने सत्ता पक्ष को झकझोरा, कहा – भर्तियों धांधली हुई, बेरोजगारों को धोखा दिया

इसके बाद तो नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने सत्तारूढ़ गठबंधन पर ताबड़तोड़ हमला बोला। कहा कि इस गठबंधन वाली सरकार का प्रबल नारा था कि राज्य में हर साल 5 लाख बेरोजगारों को सरकारी नौकरी देंगे और नौकरी नहीं मिलने तक युवाओं को 5000 और 7000 रुपए का बेरोजगारी भत्ता देंगे। सत्ता में बैठे लोग अपने वादे को भूल गए। सहायक पुलिसकर्मियों से भी वादा किया था कि उनकी सेवा समायोजित की जाएगी और उनके वेतन-भत्ता में वृद्धि करेंगे लेकिन उनको आज तक कुछ नहीं मिला। आज भी वे लोग धरना दे रहे हैं। बीते 5 साल से लोगों को सत्ताधारी गठबंधन वाले ठग रहे हैं एवं महिलाओं और युवाओं को ठगने के लिए हर बार नई स्कीम लेकर आते हैं। सीजीएल की परीक्षा में प्रश्न पत्र लीक हुई। कई राज्यों में ब्लैकलिस्टेड कंपनी से परीक्षा का आयोजन करवाया। सीजीएल में गड़बड़ी की जांच के लिए एसआईटी बनाई गई। विधानसभा के 2 कर्मचारी उसमें लिप्त पाए गए। अब तक उस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई। सभी नौकरी आपने बेच दी। जेएसएससी सीजीएल के चेयरमैन को इस्तीफा देना पड़ा। बावजूद उसके जांच को ठंडे बस्ते में डाल दिया क्योंकि उसकी आंच सरकार तक पहुंचने वाली थी। नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने कहा कि पारा शिक्षक भी सड़क पर उतरने के लिए तैयार हैं। कहा कि

सदन में दिखा रोचक नजारा

झारखंड विधानसभा में सोमवार को सत्तापक्ष और प्रतिपक्ष के बीच जहां विश्वासमत प्रस्ताव के दौरान गरमागरम बहस का दौर देखने को मिला, वहीं कुछ रोचक नजारे भी देखने को मिले। ये दृश्य लोकतंत्र की जीवंतता को दर्शाने वाले रहे। हेमंत सोरेन के फिर से मुख्यमंत्री बनने पर भाजपा नेता अमर बाउरी ने हेमंत सोरेन को बधाई दी। इससे पहले हेमंत सोरेन की पत्नी और गांडेय की विधायक कल्पना सोरेन विधानसभा पहुंचीं और विधानसभा में उन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता लोबिन हेम्ब्रम के पैर छूकर आशीर्वाद लिए। लोबिन हेम्ब्रम को बगावत करके राजमहल लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की वजह से झामुमो ने निलंबित कर दिया है लेकिन सदन में विश्वासमत के दौरान सत्ता पक्ष के साथ रहे।

Video thumbnail
आदिवासी कहने पर बन्दोबस्त अधिकारी पर हुआ था केस, हाइकोर्ट ने दी राहत, जानिये कारण
05:06
Video thumbnail
चुनाव से पहले लालू की बढ़ी सजा तो तेजस्वी और राजद की बढ़ सकती हैं मुश्किलें
03:50
Video thumbnail
पाकिस्तान का पुतला फूंकते JMM कार्यकर्ताओं ने गृह मंत्री का क्यों किया विरोध,क्या jmm इसपर देगा सफाई
04:21
Video thumbnail
सिरमटोली फ्लाईओवर रैंप मामला पहुंचा दिल्ली, राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग ने मांगा जवाब | 22Scope
08:16
Video thumbnail
टाईगर की हत्या के मुख्य साजिशकर्ता की गिरफ्तारी पर सवाल, पुलिस का क्या है जवाब जानिए ...
03:49
Video thumbnail
Pahalgam Terror Attack : रांची में आक्रोश प्रदर्शन, लगे पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे | 22Scope
06:14
Video thumbnail
Ex CM चंपई ने डेमोग्राफिक बदलाव पर कांग्रेस पर साधा निशाना तो हुआ पलटवार | Jharkhand News | 22Scope
06:56
Video thumbnail
HEC की जमीन पर रह रहे लोगों को अब छत नहीं, क्या स्मार्ट सिटी के लिए हटा अतिक्रमण, क्या कह रहे लोग
07:20
Video thumbnail
सुदिव्य सोनू से फिर सफाई देने में चूक पर बाबूलाल मरांडी और सीपी सिंह ने साधा निशाना, अब क्या ....
04:31
Video thumbnail
बेरिकेटिंग कर फ़्लाईओवर निर्माण पर बिफरे आदिवासी संगठनों ने किया बड़ा एलान, अब होगा क्या ....
05:16