स्व. दीपक भगत के परिजनों से मिलने पहुंचे तारकिशोर प्रसाद

स्व. दीपक भगत के परिजनों से मिलने पहुंचे तारकिशोर प्रसाद

अररिया : अररिया के वार्ड-23 स्थित सोनार पट्टी में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद हाल ही में हत्या के शिकार हुए गणपति ड्रग्स के प्रोपराइटर स्वर्गीय दीपक भगत के परिजनों से मिलने पहुंचे। स्व. भगत की हत्या से पूरा क्षेत्र स्तब्ध है, और उनके परिवार में शोक का माहौल व्याप्त है। तारकिशोर प्रसाद ने भगत के परिजनों को ढांढस बंधाते हुए कहा कि सरकार और प्रशासन इस कठिन समय में उनके साथ खड़ी है। उन्होंने परिवार को आश्वस्त किया कि स्व. दीपक भगत की हत्या की जांच में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी और दोषियों को शीघ्र ही सजा दिलाई जाएगी।

उन्होंने अररिया के पुलिस अधीक्षक (SP) अमित रंजन से फोन पर बात की और स्व. दीपक भगत के आवास पर सुरक्षा मुहैया कराने के निर्देश दिए। हालांकि, बातचीत के दौरान उन्हें त्वरित सहमति नहीं मिली, जिसके बाद तारकेश्वर प्रसाद ने उच्च अधिकारियों से संपर्क किया। उन्होंने पुलिस महानिरीक्षक (IG) और पुलिस महानिदेशक (DGP) से भी फोन पर बात की, जिसके बाद सुरक्षा बल जल्द ही उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया।

यह भी देखें :

इस दौरे में उनके साथ अररिया के भाजपा जिला अध्यक्ष आदित्य नारायण झा, पूर्व जिला अध्यक्ष आलोक भगत, पूर्व नगर अध्यक्ष रंधीर कुमार सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष संतोष सुराना, भाजपा महिला मोर्चा की महामंत्री ज्योति भगत और भाजपा नगर अध्यक्ष संजय अकेला सहित कई पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे। सभी ने परिवार को सांत्वना दी और साथ ही प्रशासन से न्याय की मांग की।

यह भी पढ़े : पूर्णिया में हादसे का शिकार हुई मंत्री लेसी, ICU में भर्ती

राजीव सिंह की रिपोर्ट

Share with family and friends: