शिक्षक अभ्यर्थी लाठीचार्ज मामला: दोषी एडीएम को भेजा गया शो कॉज

जांच टीम ने डीएम को सौंपी रिपोर्ट

पटना : सीटीईटी और बीटीईटी पास शिक्षक अभ्यर्थी पर हुए लाठीचार्ज मामले की जांच रिपोर्ट

जिलाधिकारी को सौंप दी गई है. अब ये रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है.

जांच टीम ने इस मामले में एडीएम केके सिंह को दोषी पाया है.

जांच रिपोर्ट मिलने के बाद डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने एडीएम केके सिंह को शो कॉज किया है.

उनसे एक हफ्ते के अंदर स्पष्टीकरण मांगा गया है.

सावधानी नहीं बरतने और अत्यधिक बल प्रयोग करने का आरोप केके सिंह पर लगा है.

बताया जाता है कि स्पष्टीकरण के बाद उनपर कार्रवाई होगी.

बताते चलें कि शिक्षक अभ्यर्थी अनीसुर रहमान के साथ कथित तौर पर पिटाई की घटना सामने आई थी.

वायरल वीडियो में देखा गया था कि पटना के एडीएम केके सिंह डंडे से अभ्यर्थी की पिटाई कर रहे हैं.

शिक्षक अभ्यर्थी लाठीचार्ज मामला : डीडीसी और सिटी एसपी ने सौंपी रिपोर्ट

पटना डीडीसी और सिटी एसपी ने पटना के डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह को संयुक्त रिपोर्ट सौंपी. उन्होंने अब ये रिपोर्ट राज्य सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग को भेज दी है. 22 अगस्त को जब सीटीईटी-बीटीईटी पास उम्मीदवार पटना में नौकरी की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे, तभी एडीएम केके सिंह एक शिक्षक अभ्यर्थी अनीसुर रहमान की बेरहमी से पिटाई करते हुए कैमरे में कैद हुए थे.

टीम ने जांच के लिए मांगे थे अतिरिक्त दिन

एडीएम के खिलाफ उनके क्रूर कृत्य के लिए कार्रवाई किए जाने को लेकर हंगामा बढ़ा तो उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने इस मामले में हस्तक्षेप किया और पटना के डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह को मामले की जांच करने का निर्देश दिया था. पटना डीएम ने तब मामले की जांच के लिए डीडीसी और सिटी एसपी की एक संयुक्त टीम का गठन किया था और 2 दिनों के भीतर रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा था, लेकिन 2 दिन बाद भी जांच अधूरी रही, जिसके बाद टीम ने जांच पूरी करने के लिए 5 अतिरिक्त दिन मांगे थे.

रिपोर्ट: प्रणव राज

Share with family and friends: