शिक्षकों को 8-10 माह से नहीं मिला वेतन

शिक्षकों को 8-10 माह से नहीं मिला वेतन

रांची: हाईस्कूलों में नव नियुक्त शिक्षकों को 8-10 माह से वेतन बकाया है। इससे शिक्षकों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। शैक्षणिक दायित्व का निर्वहन करने के बाद भी पारिवारिक दायित्वों को पूरा करने में कठिनाई हो रही है।

स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा जारी लेटर में अपग्रेडेड हाईस्कूल गायब है। इस तरह के पत्र के कारण जिला स्तर पर शिक्षा कार्यालय में सेवा दे रहे क्लर्क के बीच उलझन बढ़ गई है।

इतना ही नहीं वेतन मद में जितनी राशि चाहिए उससे कम आवंटन हुआ है। ऐसे में सभी शिक्षकों का वेतन भुगतान करना मुश्किल है। उदाहरण स्वरुप रांची जिला को लगभग चार करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है।

पत्र में योजना और गैर योजना मद को लेकर स्पष्ट नहीं है, जिससे जिला स्तर के कर्मचारियों समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर भुगतान कैसे होगा। बताते चलें कि इन शिक्षकों नियुक्ति पिछले साल मई माह में हुई थी।

इनमें से कई शिक्षकों को बीते दिसंबर माह में नवंबर यानी एक माह का वेतन दिया गया। इसके बाद फिर कुछ शिक्षकों को फरवरी में दिसंबर माह का वेतन दिया गया। परंतु बकाया भुगतान नहीं किया गया।

Share with family and friends: