पाकुड़ः पाकुड़ में तीन रिसोर्स शिक्षिकाओं की कार्य मुक्त किए जाने पर आक्रोशित तीनों शिक्षिकाओं ने समाहरणालय के समक्ष तीन दिनों से धरना पर थी। यह मामला पूरे क्षेत्र में तेजी से फैल गया। जिसके बाद इस मामले का संज्ञान लेते हुए पाकुड़ डीसी ने डीएसई मुकुल राज को जाँच का आदेश दिया है।
ये भी पढ़ें- बहुत जल्द वापस आऊंगा बोलकर फिर वापस नहीं आया शुभम गुप्ता
उसके बाद डीएसई ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरु कर दिया। जांच के दौरान डीएसई को पता चला कि विभागीय स्तर से ही तीनों रिसर्च शिक्षिकाएं को कार्य मुक्त करने का आदेश दिया था। जिसके बाद ही तीनों शिक्षिकाएं को कार्य मुक्त किया गया था।
जिसके बाद डीएसई मुकुल राज ने तीनों शिक्षिकाएं को आश्वासन देते हुए कहा कि इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की जाएगी। डीएसई के आश्वासन के बाद ही तीनों शिक्षिकाओं ने धरना समाप्त कर दिया।
ये भी देखें- 1932, नौकरी नहीं,नियुक्ति नहीं, CNT-SPT लागू नहीं..CM Hemant पर यूं ही हमवालर नहीं हैं Lobin Hembrom