शिक्षकों के वेतन का पैसा खूंटी में लैप्स अब आगे क्या…..

शिक्षकों के वेतन का पैसा खूंटी में लैप्स अब आगे क्या.....

रांची: वित्तरहित हाइस्कूल, इंटर कॉलेजों के शिक्षकों व कर्मचारियों के अनुदान की आवंटित राशि की निकासी खूंटी जिला द्वारा नहीं की जा सकी. इससे 96.34 लाख रुपये की राशि लैप्स हो गयी.

डीइओ खूंटी द्वारा 31 मार्च को अंतिम क्षण में रात लगभग आठ बजे विपत्र कोषागार को भेजा गया, जिसकी निकासी अंततः नहीं हो सकी. इससे शिक्षकों में भारी आक्रोश व्याप्त है.

वहीं धनबाद जिले में वित्त रहित शिक्षण संस्थानों के खाते में एक अप्रैल तक अनुदान की राशि नहीं पहुंच पायी है. इसके भी लैप्स होने की आशंका जतायी गयी है, खूंटी और धनबाद के डीइओ द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-2024 की समाप्ति के पहले आवंटन भेजा गया था.

विभाग के सचिव उमाशंकर सिंह ने राज्य के सभी डीइओ को सख्त निर्देश दिया था कि 30 मार्च तक हर हाल में अनुदान राशि की निकासी स्कूल और कॉलेजों के खाते में राशि चली जानी चाहिए.

इसके बाद भी खूंटी और धनबाद के डीइओ कार्यालय द्वारा राशि निकासी के लिए विपत्र वित्तीय वर्ष के अंतिम दिन 31 मार्च को अंतिम क्षणों में कोषागारों को भेजा गया, जिसके चलते यह स्थिति उत्पन्न हुई.

Share with family and friends: