रांची : वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव द्वारा शिक्षकों को लेकर की गयी टिप्पणी के बाद सरकारी शिक्षक मंगलवार को काला बिल्ला लगाकर काम कर रहे हैं। बता दें कि सोमवार को शिक्षकों ने काला बिल्ला लगाकर वित्त मंत्री का विरोध जताया था। शिक्षकों ने मंत्री से माफी मांगने की मांग रखी है। कहा कि अगर माफी नहीं मांगते है तो शिक्षक समुदाय चरणबद्ध आंदोलन करेगा। बता दें कि वित्त मंत्री ने एक कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों पर आरोप लगाते हुए विद्यालय में अनुशासन नहीं होने और समय काट कर वेतन लेने की बात कहीं थी। इसी बात को लेकर शिक्षक समुदाय में रोष है।
- Advertisement -