Thursday, August 14, 2025

Related Posts

Schools में 9 बजे से 3 बजे तक ही होगा पठन पाठन, DM ने…

पटना: नालंदा में बढ़ती ठंड और गिरते तापमान को देखते हुए जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव का नया निर्देश जारी किया है। डीएम के आदेश के अनुसार जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूल अब सुबह 10 बजे के बाद ही संचालित होंगे। जिलाधिकारी ने जारी निर्देश में कहा है कि सुबह 9 बजे से शाम 3 बजे के बीच ही स्कूलों का संचालन किया जा सकेगा। यह आदेश 5 जनवरी से 8 जनवरी तक प्रभावी रहेगा। डीएम ने स्पष्ट किया है कि यह कदम बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है ताकि ठंड और ठिठुरन से उन्हें बचाया जा सके।

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से पूरे बिहार में पछुआ हवाओं के कारण ठंड और ठिठुरन बढ़ गई है। नालंदा में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, जहां न्यूनतम तापमान 11.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। मौसम विभाग के अनुसार, 8 जनवरी के बाद ठंड में सुधार की संभावना है। डीएम शशांक शुभंकर ने सभी एसडीएम और जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-   खलिहान में सो रहे Dealer की गला काट हत्या, इलाके में फैली सनसनी

नालंदा से राकेश कुमार की रिपोर्ट
Schools Schools Schools

Schools

Highlights

131,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
578,000SubscribersSubscribe