Bihar Jharkhand News | Live TV

महाकुंभ में माघी पूर्णिमा स्ननान पर श्रद्धालुओं को संभालने को उतरीं 17 जिलों की टीमें, वाराणसी-अयोध्या में 14 तक स्कूल बंद

जनार्दन सिंह की रिपोर्ट

प्रयागराज / लखनऊ : महाकुंभ में माघी पूर्णिमा स्ननान पर श्रद्धालुओं को संभालने को उतरीं 17 जिलों की टीमें, वाराणसी-अयोध्या में 14 तक स्कूल बंद। महाकुंभ में कल 12 फरवरी को माघी पूर्णिमा पर संगम स्नान के लिए उमड़ने वाले श्रद्धालुओं के सैलाब की संभावना के मद्देनजर CM Yogi आदित्यनाथ ने 17 जिलों की पुलिस-प्रशासनिक टीमों को तत्काल प्रभाव से सक्रिय कर दिया है।

मंगलवार को महाकुंभ के लिए नए सिरे CM Yogi की ओर से लागू व्यवस्था को क्रियान्वित कर दिया गया है। इन 17 जिलों की टीमें महाकुंभ मेला के लिए तैनात नई विशेष टीम के साथ ही अपना काम मंगलवार को शुरू भी कर दिया है। इसके तहत श्रद्धालुओं के सुगम संगम स्नान के साथ ही उनके सुरक्षित एवं सुगम गंतव्य तक रवानगी को फोकस किया गया है।

इसी क्रम में वाराणसी में संत रविदास की जयंती पर बुधवार को उमड़ने वाले श्रद्धालुओं के सैलाब के दबाव को भी ध्यान में रखते हुए CM Yogi ने विशेष अधिकारियों की तैनाती की है। हालात को सामान्य बनाए रखने के लिए वाराणसी और अयोध्या में जिला प्रशासन के स्तर पर स्कूलों में 14 फरवरी तक के लिए अवकाश घोषित कर दिया गया है।

हाल के 3 तीन में उमड़े श्रद्धालुओं के सैलाब से लगे महाजाम के दौरान मिला कि महाकुंभ मेले से निकलने वाली ज्यादातर भीड़ काशी और अयोध्या वाले मार्ग की ओर जा रही है। उसी अनुरूप सारी व्यवस्थाओं को अपडेट कर दिया गया है ताकि पूरे मार्ग में श्रद्धालुओं एवं उनके वाहनों का मूवमेंट फ्रीक्वेंट बना रह सके और कहीं कोई जुटान या ठहराव ना रहे।

17 तक श्रद्धालुओं को संभालने में जुटी रहेंगी ये टीमें…

CM Yogi ने 12 फरवरी को माघी पूर्णिमा स्नान पर्व से पहले ही करीब 28 प्रशासनिक अफसरों को तत्काल महाकुंभ भेजने के निर्देश दिए गए हैं। ये सभी अधिकारी यूपीपीसीएल के चेयरमैन और महाकुंभ नगर में तैनात आशीष गोयल को रिपोर्ट करेंगे। बाराबंकी के संयुक्त मजिस्ट्रेट राल्लापल्ली जगत साई, अलीगढ़ में संयुक्त मजिस्ट्रेट शाश्वत त्रिपुरारी और मेरठ के संयुक्त मजिस्ट्रेट कंडारकर कमल किशोर सहित तीन आईएएस अधिकारियों को महाकुंभ में तैनात किया गया है। इसके अलावा एडीएम स्तर के 10 अधिकारियों को महाकुंभ भेजा गया है।

ये सभी अधिकारी 17 फरवरी तक प्रयागराज में तैनात रहेंगे। बागपत के एडीएम न्यायिक सुभाष सिंह, हाथरस के एडीएम न्यायिक शिवनारायण, शामली के एडीएम न्यायिक परमानंद झा और बांदा में एडीएम नमामि गंगे के पद पर तैनात मदन मोहन वर्मा को महाकुंभ भेज गया है।

मुजफ्फरनगर में विकास प्राधिकरण के सचिव आदित्य कुमार प्रजापति, झांसी में एडीएम नमामि गंगे योगेंद्र कुमार, एडीएम गाजियाबाद भूमि अध्यप्ति विवेक कुमार मिश्रा, ओएसडी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण अभिषेक पाठक और क्रांति शेखर सिंह के साथ ही संभल के एडीएम न्यायिक सतीश कुमार कुशवाहा को महाकुंभ में तैनात किया गया है। इसके साथ ही 15 एसडीएम स्तर के अधिकारियों को भी प्रयागराज भेजा गया है।

हमीरपुर के एसडीएम राजेश चंद्र, रायबरेली के एसडीएम आशुतोष कुमार राय, आगरा एसडीम रतन और संजीव कुमार शाक्य, गाजियाबाद एसडीएम चंद्रेश कुमार को महाकुंभ में तैनात किया गया है। इसी तरह सीतापुर एसडीएम कुमार चंद्रबाबू और शैलेंद्र मिश्रा, मऊ एसडीएम अशोक कुमार और सहारनपुर एसडीएम सुरेंद्र कुमार को महाकुंभ में तैनाती मिली है।

मुजफ्फरनगर के एसडीएम संजीव सिंह, जयेंद्र सिंह और प्रवीण कुमार को भी महाकुंभ में तैनात किया गया है। लखीमपुर खीरी के एसडीम कार्तिकेय सिंह, उन्नाव के एसडीएम देवेंद्र प्रताप सिंह और प्रमेश श्रीवास्तव भी महाकुंभ में तैनात किए गए हैं।

महाकुंभ के दौरान प्रयागराज में लगे अभूतपूर्व जाम को बयां करती तस्वीर।
महाकुंभ के दौरान प्रयागराज में लगे अभूतपूर्व जाम को बयां करती तस्वीर।

महाकुंभ से वाराणसी, मिर्जापुर, चित्रकूट और अयोध्या को भी जा रहे श्रद्धालु…

बीते शनिवार को महाकुंभ 2025 के लिए श्रद्धालुओं का अभूतपूर्व सैलाब संगम क्षेत्र में स्नान के लिए उमड़ा। इससे सड़कों, स्टेशनों और सभी प्रमुख संपर्क मार्गों पर महाजाम की  स्थिति दो दिनों तक बनी रही। उसे बीते सोमवार की शाम तक सुचारू कर लिया गया। उसी क्रम में CM Yogi आदित्यनाथ ने सामने आए तथ्यों के आधार पर श्रद्धालुओं के सुरक्षित फ्रीक्वेंट मूवमेंट प्लान को क्रियान्वित करते हुए 17 जिलों की टीमों को मैदान में उतारा है।

CM Yogi ने कहा कि – ‘महाकुम्भ आने वाले लाखों श्रद्धालु वाराणसी और अयोध्या में भी दर्शन-पूजन के लिए पहुंच रहे हैं। चित्रकूट और मीरजापुर में भी बड़ी संख्या में लोगों का आगमन हो रहा है। अगले दो दिनों में और अधिक लोगों के आगमन की संभावना है। इसके दृष्टिगत तीनों प्रमुख ही नगरों में विशेष सतर्कता की आवश्यकता है।

…सतत सतर्कता-सावधानी बनाये रखें। होल्डिंग एरिया बनाकर लोगों को रोकें और परिस्थितियों के अनुसार आगे बढ़ने दें। बैरिकेडिंग का उपयोग करें। ट्रैफिक का बेहतर प्रबंधन हो। पार्किंग की उचित व्यवस्था हो। लगातार मॉनीटरिंग करते रहें।

….प्रयागराज से संबद्ध सभी मार्गों पर पुलिस पेट्रोलिंग जारी रखें। क्रेन, एम्बुलेंस की उपलब्धता रहे। रीवा मार्ग, अयोध्या-प्रयागराज, कानपुर-प्रयागराज, फतेहपुर-प्रयागराज, लखनऊ-प्रतापगढ़-प्रयागराज, वाराणसी-प्रयागराज जैसे सभी मार्गों पर कहीं भी यातायात अवरुद्ध नहीं होना चाहिए।

…प्रयागराज से वापसी के सभी मार्गों को लगातार खुला रखा जाना चाहिए। महाकुम्भ मेला क्षेत्र में आवागमन लगातार चलता रहे। अनावश्यक लोगों को न रोकें। कहीं भी भीड़ का दबाव न बनने पाए। मार्गों पर जाम नहीं होना चाहिए। यदि कहीं स्ट्रीट वेंडर आदि मार्गों पर हों, तो उन्हें खाली एरिया में व्यवस्थपित करें।

…आवागमन लगातार जारी रहना चाहिए। सड़कों पर वाहन की कतार न लगे। कहीं भी ट्रैफिक जाम की स्थिति नहीं बननी चाहिए। कहीं भी सड़क पर वाहन खड़ा नहीं होने दें। वाहनों का मूवमेंट लगातार बना रहना चाहिए।’

महाकुंभ के दौरान प्रयागराज में लगे अभूतपूर्व जाम की व्यथा को बयां करती तस्वीर।
महाकुंभ के दौरान प्रयागराज में लगे अभूतपूर्व जाम की व्यथा को बयां करती तस्वीर।

महाकुंभ के श्रद्धालुओं की भीड़ को लेकर वाराणसी और अयोध्या में भी व्यवस्थाएं अपडेट…

CM Yogi आदित्यनाथ के ताजा निर्देशों के अनुपालन में महाकुंभ में माघी पूर्णिमा के स्नान के लिए उमड़ रहे श्रद्धालुओं के भीड़ प्रबंधन के लिए यूपी के 17 जिलों की पुलिस-प्रशासनिक टीमों ने अपने को मिले टॉस्क पर काम शुरू कर दिया है। प्रयागराज, कौशाम्बी, कानपुर, सुल्तानपुर, अमेठी, वाराणसी, अयोध्या, मीरजापुर, जौनपुर, चित्रकूट, बांदा, प्रतापगढ़, भदोही, रायबरेली, गोरखपुर, महोबा और लखनऊ की पुलिस-प्रशासनिक टीमें मंगलवार सुबह से अपने तय ड्यूटी पर तैनात हैं।

बताया गया कि महाकुंभ मेले से निकलने वाली ज्यादातर भीड़ काशी और अयोध्या वाले मार्ग की ओर जा रही है। उसी के प्रबंधन पर इन टीमों का खास फोकस है। महाकुंभ में संगम स्नान के मद्देनजर वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर मेंं श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। इसी को देखते हुए अतिरिक्त कर्मचारियों को तैनात किया गया है।

काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन के अनुसार प्रतिदिन करीब चार से छह लाख भक्त बाबा के दर्शन के लिये पहुंच रहे हैं। वाराणसी में बड़े पैमाने पर आ रही भीड़ को देखते हुए प्रशासन द्वारा शहर में कई जगह चार पहिया वाहनों को प्रतिबंधित किया गया है। बाहरी वाहनों को वाराणसी के बाहर ही रोक दिया जा रहा है।

महाकुंभ में संगम स्नान के लिए प्रयागराज के स्टेशन पर श्रद्धालुओं की भीड़।
महाकुंभ में संगम स्नान के लिए प्रयागराज के स्टेशन पर श्रद्धालुओं की भीड़।

पुलिस उपायुक्त (काशी जोन) के मुताबिक, भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कई मार्गों पर चार पहिया वाहनों को प्रतिबंधित किया गया है। सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों से भीड भाड़ वाले स्थानों पर नजर रखी जा रही है। श्रद्धालुओं के हुजूम को देखते हुए कई जगह मार्ग परिवर्तन किया गया है।

वाराणसी में भारी भीड़ के बावजूद वहां जाने को लेकर लोगों का उत्साह कम नहीं हो रहा। श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए अयोध्या और वाराणसी में 11 फरवरी से 14 फरवरी तक स्कूल बंद रहेंगे।

अयोध्या में भीड़भाड़ को देखते हुए जिलाधिकारी सीवी सिंह ने अगले चार दिनों तक सभी स्कूल बंद रखने के आदेश दिए हैं। जिलाधिकारी सीवी सिंह ने कहा- अगर स्कूल चाहें तो ऑनलाइन कक्षाएं संचालित कर सकते हैं।

Related Articles

Video thumbnail
रांची में Pandit Deendayal की पुण्यतिथि आज, पूर्व मुख्यमंत्री Arjun Munda ने किया नमन
03:06
Video thumbnail
जानिए कब है महाकुंभ में आखिरी स्नान की तारीख - LIVE
02:37:54
Video thumbnail
MP Manish Jaiswal ने झारखंड में लगातार हिं'दु'ओं पर हो रहे अ'त्या'चार का मामला लोकसभा में उठाया
05:18
Video thumbnail
पटना के एक स्कूल पहुंचे आशीर्वाद इंजकॉन के CMD,बच्चों के बीच वितरण की पठन-पाठन की सामग्री
02:41
Video thumbnail
आसमान में 35 किलोमीटर पहुंचकर ये बैलून कैसे देता है मौसम की जानकारी देखिए पूरी रिपोर्ट
04:19
Video thumbnail
झारखण्ड में मैट्रिक और इंटर परीक्षा की हो गई शुरुआत, स्कूल में ऐसी है व्यवस्था…
03:41
Video thumbnail
JPSC अध्यक्ष की नियुक्ति नहीं होने से परेशान अभ्यर्थी फिर पहुंचे कार्यालय, काला बिल्ला लगा करने लगे…
17:30
Video thumbnail
गोस्सनर हाई स्कूल सेंटर के मैट्रिक की परीक्षा देकर निकले छात्रों ने क्या कहा...
03:36
Video thumbnail
बोकारो में शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर पुलिस ने की कार्रवाई, कई शराबियों की गाड़ी की गई जब्त
02:59
Video thumbnail
अमेरिका से धनबाद पहुंची रोटरी इंटरनेशनल की टीम, पोलिओ मुक्त अभियान समेत कई योजनाओं का लेगी जायजा
04:59
Stay Connected
120,000FansLike
8,200FollowersFollow
497FollowersFollow
400,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -