पटना: बीते दिनों पटना के इस्कॉन मंदिर में मारपीट का मामला सामने आया था जिस पर पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने भी इस्कॉन मंदिर के पुजारी और अध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाए थे। तेज प्रताप ने सोशल मीडिया पर पुरानी वीडियो पोस्ट कर पटना इस्कॉन मंदिर के अध्यक्ष पर यौन शोषण का आरोप लगाया था और कहा था कि मैं इस मुद्दे को पहले भी उठा चुका हूं। अगर मेरी बात का संज्ञान लिया जाता तो आज यह घटना नहीं दोहराती। लेकिन मैं इस मामले को छोड़ने वाला नहीं हूं और तब तक उठाऊंगा जब तक कार्रवाई नहीं हो।
इसके साथ तेज प्रताप यादव ने इस्कॉन गवर्निंग बॉडी से भी मामले की जांच कर दोषी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की मांग की थी। अब इस मामले में इस्कॉन मंदिर के ईस्टर्न डिवीजनल कॉउंसिल (कम्युनिकेशन) के निदेशक कृष्ण दास ने कहा कि विगत रविवार को पटना के इस्कॉन मंदिर से कुछ विवादित वीडियो सामने आया है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है। इस्कॉन के पूर्वी प्रक्षेत्र के चार वरिष्ठ सदस्यों की एक टीम मामले की जांच कर रही है। जांचोपरांत रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- Patna के गांधी मैदान में जलेगा रावण का 80 फीट ऊंचा पुतला, तेजस्वी नहीं होंगे शामिल
पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट
Patna ISKCON Patna ISKCON Patna ISKCON
Patna ISKCON