मुजफ्फरपुर: लोकसभा चुनाव के छठे चरण के मतदान को लेकर सभी दल चुनाव प्रचार में पूरे दमखम के साथ लगी हुई है। इसी कड़ी में वैशाली से राजद प्रत्याशी विजय कुमार शुक्ला उर्फ़ मुन्ना शुक्ला के समर्थन में चुनावी जनसभा के लिए बरुराज विधानसभा क्षेत्र के चीनी मिल मैदान में पहुंचे। इस दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि लोकतंत्र और संविधान पर जब भी खतरा होगा तेजस्वी यादव अपनी कुर्बानी देगा लेकिन लोकतंत्र और संविधान को खत्म नहीं होने देगा। इस दौरान तेजस्वी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि वे जनता से झूठा वादा कर रहे हैं।
उन्होंने मोतीपुर चीनी मिल चालू करने का वादा किया था जो नहीं किया। तेजस्वी ने भाजपा पर लोकतंत्र और संविधान को खत्म करने की योजना का आरोप लगाया और कहा कि हम संविधान बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं। जब इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी तो हम अग्निवीर योजना समाप्त करेंगे, पुरानी पेंशन योजना लागू करेंगे। उन्होंने दावा किया कि बिहार की सभी सीट पर इंडिया गठबंधन जीत रहा है और एनडीए एक भी सीट नहीं जीत पायेगा।
मुजफ्फरपुर से संतोष कुमार की रिपोर्ट
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
बिहार में एनडीए गठबंधन 40 सीटें जीतेगा- रामनाथ ठाकुर
RJD RJD RJD
RJD
Highlights