पटना: लोकसभा चुनाव के पहले चरण में चार लोकसभा सीटों पर शुक्रवार को मतदान हुई। इस बार मतदान में पिछले लोकसभा चुनाव की अपेक्षा पांच प्रतिशत कम मतदान हुई है। इस मामले में जब पत्रकारों ने तेजस्वी यादव से बात की तो उन्होंने कहा कि हमारे फीडबैक के अनुसार ज्यादा वोट इंडिया गठबंधन के पक्ष में पड़ा है। भाजपा के बारे में सब जान रहे हैं कि उनका 400 पार का जो फिल्म है वह पहले ही चरण में फ्लॉप हो गया।
उनका हर वादा जुमला ही साबित हो रहा है और जनता हर बार मुर्ख नहीं बनेगी। काठ की हांडी दुबारा नहीं चढ़ती है। उनका झूठ और जुमलों का पहाड़ अब काम नहीं करेगा और हम लोग अच्छे वोट से जीत हासिल कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर पूछे जाने पर तेजस्वी ने कहा कि प्रधानमंत्री का जो स्पीच होता है वह लिख के दिया जाता है और वे टैलिप्राम्प्टर से बोलते हैं, वे हर बात सच थोड़े ही बोलते हैं। वहीं तेजस्वी ने रविशंकर प्रसाद के 400 सीटें जीतने के दावा पर तंज कसते हुए कहा कि हां सही बात है वे हजार लाख सब जीत लेंगे।
पटना से विवेक पांडेय की रिपोर्ट
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- BIHAR को लूटने वाले को जनता दुबारा नहीं देगी मौका, वे चाहते हैं देश को लूटना- विजय सिन्हा
BJP
BJP
BJP