महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ युवा क्रांति रथ के साथ निकले तेजस्वी, तेजप्रताप बने सारथी

राबड़ी देवी ने रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

पटना : बिहार में महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ तेजस्वी यादव युवा क्रांति रथ के साथ निकल पड़े हैं.

रथ का सारथी तेजप्रताप यादव बनें.

इससे पहले रथ को 10 सर्कुलर रोड आवास से पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

आरजेडी-कांग्रेस ने आज पूरे बिहार में प्रतिरोध मार्च निकाला है.

तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन के सभी नेता और कार्यकर्ता पटना की सड़कों पर उतर गए हैं.

महंगाई से त्रस्त देश की जनता

देश में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और अग्निपथ योजना समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर महागठबंधन का प्रतिरोध मार्च शुरू हो गया है. मार्च में शामिल हुए तेज प्रताप यादव ने खुद ही युवा क्रांति रथ चला रहे हैं. मौके पर राबड़ी यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ये प्रदर्शन सरकार के खिलाफ, महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, अत्याचार के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि विपक्षी दल एक होकर रहेंगे. उन्होंने कहा कि देश की जनता महंगाई से त्रस्त है, बेरोजगारी के कारण देश के युवा मारे मारे फिर रहे हैं लेकिन केंद्र की सरकार कान में तेल डालकर सो रही है. जनता के इन्ही मुद्दों को लेकर महागठबंधन के सभी दलों के नेता और कार्यकर्ता सड़क पर उतरे हैं.

इन मुद्दों को लेकर निकाला गया प्रतिरोध मार्च

महागठबंधन की ओर से बिहार को सूखाग्रस्त घोषित करने, कृषि कार्य के लिए चौबीस घंटे फ्री बिजली उपलब्ध कराने, जीएसटी वापस लेने, बढ़ती महंगाई पर रोक लगाने, किसानों को पांच लाख तक का लोन माफ करने, अग्निपथ योजना वापस लेकर सेना भर्ती की पुरानी व्यवस्था लागू करने, रिक्त पड़े पदों पर अविलंब भरने और मनरेगा में लूट पर रोक लगाने समेत कई मुद्दों को लेकर रविवार को तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन का प्रतिरोध मार्च निकाला गया है.

पिछले दिनों पटना में बीजेपी ने किया था शक्ति प्रदर्शन

बता दें कि पिछले दिनों पटना में BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष JP नड्डा ने एक रोड शो किया था. ऐसा कर बीजेपी की तरफ से शक्ति प्रदर्शन किया गया था. पटना में BJP की संयुक्त मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक भी हुई थी, जिसमें आरजेडी पर हमला बोला गया. उन सबका जवाब इस प्रतिरोध मार्च के जरिए देने की कोशिश हो रही है.

रिपोर्ट: शक्ति/प्रणव राज

Share with family and friends: