तेजस्वी कल पटना में आयोजित ‘छात्र-संवाद संसद’ में 10 हजार युवाओं को बांटेंगे कलम

पटना : बिहार में विपक्ष के नेता व पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव कल यानी 26 जून को राजधानी पटना के बापू सभागार में दोपहर 12:30 बजे छात्र युवा संसद करने वाले हैं। साथ ही तेजस्वी कल 10 हजार युवाओं को कलम बांटेंगे। उन्होंने एक पोस्ट लिखकर कहा है कि छात्र और युवाओं के कंधों पर सवार होकर ही देश का सबसे युवा प्रदेश बिहार 21वीं सदी में प्रगति और समृद्धि की उड़ान भर सकता है। बिहार की शिक्षा व्यवस्था की दुर्गति और बेरोजगारी की भयावह स्थिति से भाजपा नीतीश सरकार ने बिहार के भविष्य को अंधकारमय बनाने में कोई कसर बाकी नहीं रखा है।

Goal 22Scope News

बिहार कई समस्याओं से जूझ रहा है – तेजस्वी यादव

बिहार के विद्यालयों एवं कॉलेजों में शिक्षकों का अभाव, पाठयक्रम में गुणवत्ता की कमी, पठन पाठन को लेकर सरकार की उदासीनता, चिंतनीय ड्रॉप आउट रेट इत्यादि समस्याएं बिहार के छात्रों को घेरे हुए हैं। वहीं हर परीक्षा में पेपर लीक, धांधली कॉलेज में सेशन लेट चलना, नौकरी और रोजगार के अवसरों का अभाव, बिहार में पूंजी निवेश की कमी इत्यादि समस्याओं से बिहार का युवा जूझ रहा है। जहां युवा और छात्र अपनी हर वाजिब मांग उठाने पर भी पुलिस के डंडों का शिकार बनते हों, ऐसे राज्य और ऐसी सरकार में छात्रों और युवाओं का भविष्य कभी सुरक्षित नहीं हो सकता।

17 वर्षों तक NDA सरकार ने बिहार की शिक्षा व्यवस्था को रसातल में पहुंचा दिया था – तेजस्वी

बिहार के युवा और छात्र बिहार के पिछड़ेपन और गरीबी के दुष्चक्र को तभी तोड़ पाएंगे जब उनके विषयों पर पूरी तरह से उदासीन भाजपा नीतीश सरकार को वह सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएंगे। 17 वर्षों तक एनडीए सरकार ने बिहार की शिक्षा व्यवस्था को रसातल में पहुंचा दिया था। 17 महीने के छोटे से कार्यकाल में हमने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से प्रथम बार शिक्षा विभाग जदयू कोटे से लेकर अपने पास राजद कोटे में रखा वहां कम समय में गुणात्मक कार्य कर रिकॉर्ड तोड़ समय में दो लाख से अधिक शिक्षकों की नियुक्ति करी। बिहार के युवाओं और छात्रों को लामबंद करने और बिहार के वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य को लेकर उनके दायित्वों के प्रति उन्हें सजग बनाने हेतु राष्ट्रीय जनता दल छात्र युवा संसद का आयोजन कर रही है। इस आयोजन में शामिल होने वाले सभी छात्रों एवं युवाओं के बीच कलम की ताकत पर बिहार के उत्थान को लेकर उनकी प्रतिबद्धता के प्रतीक के रूप में कलम वितरित किया जाएगा।

तेजस्वी ने कहा- शिक्षा और कौशल ही बिहार के युवाओं को आधुनिक वैश्विक जगत की चुनौतियों के प्रति सजग बना सकता है

शिक्षा और कौशल ही बिहार के युवाओं को आधुनिक वैश्विक जगत की चुनौतियों के प्रति सजग बना सकता है। कलम और कौशल की ताकत ही देश एवं बिहार को समृद्धि और शांति के मार्ग पर अग्रसर कर सकती है। शिक्षा रोजगार जैसे अति महत्वपूर्ण विषयों की अनदेखी कर रही इस सरकार को बिहार जैसे गरीब राज्य में सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं रह जाता है। बिहार के युवाओं एवं छात्रों की जागरूकता, समाज के प्रति उनके प्रतिबद्धता, समता और समावेश सुनिश्चित करने वाली उनकी समाजवादी विचारधारा के प्रति उनके समर्पण के प्रतीक के रूप में कलम उन्हें सदैव उनके दायित्वों का स्मरण करवाते रहेगा।

यह भी पढ़े : BJP में है चार गुट, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा ‘अब सरकार…’

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img