पटना: बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का कार्यकर्त्ता संवाद यात्रा का तीसरा चरण भी पूरा हो गया है। तेजस्वी यादव अब चौथे चरण में अपनी यात्रा पर 15 दिसंबर से निकलने वाले हैं। तेजस्वी यादव 15 दिसंबर से सुपौल से अपनी यात्रा की शुरुआत करेंगे और 22 दिसंबर को नौगछिया और भागलपुर में समापन होगा। इस दौरान तेजस्वी जिलों में घूम कर अपने कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनसे बातचीत करेंगे। तेजस्वी यादव की यात्रा को लेकर सभी जिलों में कार्यकर्ता तैयारी में जुट गए हैं और जिलाध्यक्षों को पूरी तैयारी करने का निर्देश दिया गया है।
Highlights
मामले में पार्टी के प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि तेजस्वी 15 दिसम्बर को सुपौल, 16 दिसम्बर को सहरसा, 17 दिसम्बर को मधेपुरा, 18 दिसम्बर को अररिया, 19 दिसम्बर को किशनगंज, 20 दिसम्बर को पूर्णिया /पूर्णिया महानगर, 21 दिसम्बर को कटिहार, 22 दिसम्बर को भागलपुर /भागलपुर महानगर एवं नौगछिया संगठन जिला में कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम के तहत पहुंचेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि आगे के कार्यक्रम की सूचना बाद में दी जाएगी।
https://www.youtube.com/@22scopebihar
यह भी पढ़ें- Dibber ग्रुप का स्कूल अब पटना में, देश का 12वां स्कूल शुरू
पटना से विवेक रंजन की रिपोर्ट
December December