कुढ़नी उपचुनाव : लालू को जीत की खबर सुनायेंगे तेजस्वी

चुनाव प्रचार में तेजस्वी यादव ने खेला इमोशनल कार्ड, कहा- आपके भरोसे छोड़कर जा रहे हैं चुनाव परिणाम

कुढ़नी (मुजफ्फरपुर) : कुढ़नी उपचुनाव के प्रचार के दौरान बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने इमोशनल कार्ड खेलते हुए कहा कि हम 2 दिन चुनाव प्रचार करेंगे. 3 दिसंबर को सिंगापुर जा रहे हैं. अपने पिताजी के किडनी ट्रांसप्लांट को लेकर मेरी बहन का भी ऑपरेशन है. 5 दिसंबर को लालू जी का किडनी ट्रांसप्लांट है. हम आपके भरोसे छोड़कर जा रहे हैं कि जब रिजल्ट आए तो लालू प्रसाद यादव पहली बार आंख खोलते हुए पूछेंगे कि चुनाव का नतीजा क्या हुआ, तो हम यही जवाब देना चाहेंगे कि हमने जीत फतह कर ली है. यहां की जनता हमें खुद ही जीत दिला देगी. चिंता करने वाली कोई बात नहीं है.

कुढ़नी उपचुनाव : पांच दिसंबर को होगा लालू की किडनी का ट्रांसप्लांट

राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव अपने किडनी ट्रांसप्लांट के लिए सिंगापुर में बेटी रोहिणी आचार्य के पास हैं. डाक्टबरों ने आपरेशन की संभावित तारीख तय कर दी है. अगर सबकुछ ठीक रहा तो लालू की किडनी का ट्रांसप्लांट पांच दिसंबर को कर दिया जाएगा. इसके पहले वे तीन दिसंबर को अस्पताल में भर्ती किए जाएंगे.

कई गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं लालू

विदित हो कि लालू प्रसाद यादव किडनी सहित कई गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं. हालत खराब देख डाक्टरों ने उनके किडनी ट्रांसप्लांट का फैसला किया है. इसके लिए जरूरी जांच के सिलसिले में कुछ वक्त पहले सिंगापुर गए थे, जहां तय हुआ कि उनकी बेटी रोहिणी आचार्य उनके लिए अपनी किडनी देंगी. बीते शुक्रवार की शाम लालू फिर सिंगापुर रवाना हुए, जहां अब उनका आपरेशन होना है.

कुढ़नी उपचुनाव : लालू और रोहिण की हो रही नियमित मेडिकल जांच

मिली जानकारी के अनुसार लालू प्रसाद यादव के किडनी ट्रांसप्लांट का आपरेशन पांच दिसंबर को संभावित है. इसकी तैयारियां चल रहीं हैं. डॉक्टरों की टीम लालू और उन्हें किडनी देने जा रहीं रोहिणी की नियमित मेडिकल जांच कर रही है. आगे एक से तीन दिसंबर तक अंतिम दौर की जांच कर आरपेशन की फाइनल तारीख तय कर दी जाएगी. अगर सब ठीक रहा तो उन्हें तीन दिसंबर को लालू व उन्हें किडनी देने जा रहीं रोहिणी को अस्पजताल में भर्ती कर लिया जाएगा.

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img