40 C
Jharkhand
Friday, March 29, 2024

Live TV

अब इलाज के लिए सिंगापुर जाएंगे लालू प्रसाद

सीबीआई कोर्ट ने पासपोर्ट जारी करने का दिया आदेश

रांची : राजद सुप्रीमो सह चारा घोटाले के पांच मामलों में सजायाफ्ता लालू प्रसाद इलाज के लिए

सिंगापुर जा सकेंगे. दाखिल आवेदन पर शुक्रवार को सीबीआई कोर्ट में सुनवाई हुई.

सुनवाई के दौरान उनके अधिवक्ता ने कोर्ट से कहा कि इलाज के लिए लालू प्रसाद यादव को सिंगापुर जाना है,

पासपोर्ट जारी करने का अनुरोध किया.

साथ ही कहा कि कम से कम जाने की तारीख से 2 महीने का समय दिया जाए.

वहां से लौटने के बाद पासपोर्ट पुनः कोर्ट में जमा कर दिया जाएगा.

लालू प्रसाद: 24 सिंतबर को अप्वाइंटमेंट की तारीख

अदालत ने सुनवाई के पश्चात पासपोर्ट जारी करने का आदेश दिया.

वहां के डॉक्टर ने 24 सिंतबर को अप्वाइंटमेंट की तारीख दी है.

शर्त के तहत उनका पासपोर्ट सीबीआई कोर्ट में जमा है. पासपोर्ट जारी करने को लेकर उनके वकील प्रभात कुमार ने 13 सितंबर को सीबीआई के विशेष न्यायाधीश दिनेश राय की अदालत में अर्जी दाखिल की थी. लालू प्रसाद ने अपना पासपोर्ट नवीनीकरण के बाद सीबीआई कोर्ट में बीते 31 अगस्त को जमा किया था. उनका पासपोर्ट 12 अगस्त 2022 को नवीनीकरण हुआ था. पासपोर्ट की वैधता 11 अगस्त 2023 तक है.

3 जुलाई को गिरने पर स्थिति काफी गंभीर हो गई थी

3 जुलाई को पटना स्थिति राबड़ी देवी के आवास में लालू यादव कमरे की सीढ़ी पर गिर गए थे, तो सेहत काफी बिगड़ गई थी. उन्हें 4 जुलाई को पटना के पारस अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था और फिर एयर एंबुलेंस से 7 जुलाई को दिल्ली एम्स ले जाया गया था. उस समय उनके शुभचिंतक काफी डर गए थे. अब लालू प्रसाद की सेहत पहले से काफी बेहतर है. इसलिए परिवार कोई रिस्क लिए बिना उन्हें जल्द से जल्द सिंगापुर ले जाना चाहता है.

लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्या सिंगापुर में रहती हैं

सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट करवाने वाले कुछ लोगों से लालू प्रसाद पहले ही मिल कर अनुभव जान चुके हैं. पूर्व सांसद आरके सिन्हा से भी वे मिल चुके हैं. लालू परिवार सिंगापुर के डॉक्टर के लगातार संपर्क में है. अभी स्थिति यह है कि उनकी किडनी इतनी खराब नहीं हुई है कि डायलिसिस करानी पड़े. जानकारी है कि सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट वे इसलिए कराना चाहते हैं कि वहां का सक्सेस रेशियो काफी अच्छा है. किडना ट्रांसप्लांट का नियम भी वहां अलग है. लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्या भी सिंगापुर में ही अपने इंजीनियर पति के साथ रहती हैं.

रिपोर्ट: प्रोजेश दास

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
16,171SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles