तेजस्वी यादव मुंबई के लिए रवाना, बोले- सीट शेयरिंग पर जल्द होगा फैसला

सीट शेयरिंग

पटना. लोकसभा चुनाव की घोषणा होते ही सारे राजनीतिक खेमे में सीट शेयरिंग को लेकर के हलचल तेज हो गई है। एक और जहां एनडीए लगातार बैठक कर रही है। वहीं अब महागठबंधन का भी सीट शेयरिंग का फार्मूला तय होने के लिए बैठक का दौड़ शुरू होने वाला है।

सीट शेयरिंग पर जल्द होगा फैसला- तेजस्वी

इस बीच बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, राहुल गांधी की न्याय यात्रा में शामिल होने मुंबई रवाना होने से पहले मीडिया से बातचीत कर जल्दी सीट शेयरिंग होने की बात कही। तेजस्वी यादव ने कहा कि राहुल गांधी ने फोन कर उन्हें यात्रा में शामिल होने का निमंत्रण दिया था।

वहीं बिहार में शिक्षक परीक्षा पेपर लीक मामले पर तेजस्वी यादव ने कहा कि राज्य में माफिया राज है। राजद के शासनकाल में हम लोगों ने लाखों नौकरियां दी, लेकिन कोई पेपर लीक नहीं हुआ है। भाजपा कहती है कि वह माफिया पर अंकुश लगाएगी और यह जो हो रहा है, इस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार क्यों चुप हैं?

अभिषेक की रिपोर्ट

Share with family and friends: