Patna-तेजस्वी यादव का तंज- केन्द्रीय मंत्री अमित शाह के सीमांचल दौरे पर तंज कसते हुए
उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि
बिहार की सीमा में प्रवेश करते ही अमित शाह जंगल राज जंगल राज का राग अलापने की शुरुआत करेंगे.
अमित शाह का सीमांचल दौरा पर तेजस्वी यादव का तंज
तेजस्वी यादव ने कहा, लेकिन बिहार की जनता इस उम्मीद में है कि
वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा बिहारियों को दिया गया वादा को पूरा करेंगे.
उन्हें बिहार के लिए विशेष पैकेज की घोषणा करना चाहिए.
दो करोड़ बेरोजगार युवाओं को रोजगार देकर प्रधानमंत्री का वादा पूरा करना चाहिए.
लेकिन वह इन मुद्दों पर कुछ नहीं बोलने नहीं जा रहे हैं.
बिहार की सीमा में प्रवेश करते ही वह एक ही गीत जंगल राज जंगल राज का अलाप करेंगे.
यात्रा का मकसद समाज में जहर घोलना है
उनका मकसद समाज में जहर घोलना है, मुसलमानों के खिलाफ हिंदुओं को भड़काना है,
हिंदू मुस्लिम के बीच की दीवार को चौड़ा करना है,
लेकिन बिहार की जनता यह सब मालूम है, उनका चाल यहां नहीं चलने वाला है.
हम उन्हे रोजगार के मुद्दे पर बात करने के लिए मजबूर करेंगे
सामाजिक भाईचारे को आग लगाने आ रहे हैं अमित शाह-मदन सहनी
मदन सहनी ने कहा कि अमित शाह बिहार विकास करने नहीं
बल्कि बिहारी समाज में आग लगाने आ रहे हैं.
लेकिन अमित शाह यह भूल रहे हैं कि बिहारी सब कुछ याद रखता है.
वह भाजपा के एक एक वादे को खोज खोज कर निकाल रहा है.
बिहार में उनकी दाल नहीं गलने वाली.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में चौतरफा विकास हो रहा है
और समाज में आपसी भाईचारा और प्रेम बना हुआ है,
हम इसे किसी कीमत पर उन्हे रौंदने नहीं देंगे.
अमित शाह के आने से बिहार में कोई फर्क नहीं पड़ेगा.
लालू प्रसाद के रिमोट से चल रही नीतीश सरकार, विजय सिन्हा ने कसा तंज