PATNA : विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने महागठबंधन सरकार को सुझाव दिया है. उन्होंने नीतीश कुमार से कहा है कि समाधान यात्रा की बजाय आप विभागवार समीक्षा करें और उसका समाधान करें. उन्होंने कहा कि डिप्टी सीएम सहित तमाम मंत्री ट्रांसफ़र पोस्टिंग करने का बड़ा खेल कर रहे हैं. बजट सत्र आने वाला है लेकिन किसी से भी किसी तरह की कोई राय नहीं ली जा रही है.

भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारियों को करें चिह्नित
विजय सिन्हा ने कहा कि भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारी को चिह्नित करें. क्योंकि भ्रष्टाचारियों को बढ़ावा दिया जा रहा है और ईमानदार अधिकारी को डिमोरलाइज किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि ईमानदार अधिकारी विकास वैभव को परेशान किया जा रहा है. वहीं समाज में बेहतर काम लेने वालो को परेशान किया जा रहा है. उन्होंने विकास वैभव मामले में उच्च स्तरीय कमिटी का गठन करा कर इसकी जांच की मांग की है.
बाहरी दे रहे हैं बिहारियों को गाली: विजय
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बिहार के बेटे जो बिहार में नौकरी कर रहे हैं उनको बाहर से आये हुए अधिकारी गाली दे रहे हैं यह सही नहीं है. इन लोगों को बीजेपी छोड़ने वाले नहीं हैं.
‘कुर्सी बचाने के लिए कार्रवाई नहीं कर रहे हैं नीतीश’
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कुर्सी बचाने के लिए हर काम कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि बिहार के नेता जातीय उन्माद पैदा करने के लिये
बयानबाज़ी कर रहे हैं लेकिन सीएम नीतीश कुमार वैसे लोगों
को लगाम नहीं लगा पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज भी
लोग लालू यादव के शासन को कोई नहीं भूल पाया है.
सेना पर सवाल उठाने वाले सेना के मनोबल को तोड़ने में लगे हुए हैं.
रिपोर्ट : राजीव कमल