Giridih : गिरिडीह में जंगली भेड़िये का आतंक देखने को मिला है। जंगली भेड़िये ने अचानक हमला कर दिया जिससे घटना में दो ग्रामीण गंभीर रुप से घायल हो गए। घायल ग्रामीणों में बबली महतो और रंजीत बिरहोर है। घटना के बाद दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां से डॉक्टरों ने उन्हें धनबाद रेफर कर दिया है।
ये भी पढ़ें- Lohardaga : अनियंत्रित होकर 15 फीट नीचे गिरी ट्रैक्टर, दबकर मजदूर का मौत…
Giridih : एक सप्ताह से ही आतंक मचाकर रखा है भेड़िया
मामला बगोदर थाना क्षेत्र के बूढ़ाचांच का बताया जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक जंगली भेड़ियों ने करीब एक सप्ताह से ही आतंक मचाकर रखा है। आज अचानक भेड़ियों ने दो लोगों पर हमला कर दिया। भेड़िया ने बुजुर्ग के चेहरे और शरीर के अन्य हिस्सों में हमला किया है जबकि बच्चे के गर्दन पर गंभीर वार के निशान है।
ये भी पढ़ें- Breaking : बीजेपी के ‘पंच प्रण’ पर JMM का ‘पंच प्रपंच’, कंट्रोल C और कंट्रोल V वाला काम ना करें भाजपा-सुप्रियो
हमले के बाद बुरी तरह से घायल दोनों को इलाज के लिए बगोदर के नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से प्राथमिक इलाज के बाद रंजीत बिरहोर को बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया है वहीं बबली महतो को हजारीबाग रेफर कर दिया है। फिलहाल दोनों का अस्पताल में इलाज चल रह है।