मासूमों के दिल में छेद का प्रशासन करायेगा इलाज

सीतामढ़ीः कम उम्र में ही हार्ट-अटैक और ह्रदय से जुड़े अन्य रोग लगातार बढ़ रहे हैं. ह्रदय से जुड़ी एक गंभीर समस्या है दिल में छेद होना. डॉक्टर्स कहते हैं कि दिल में छेद होना अधिकतर बच्चों में जन्म के समय से होता है. वहीं अभिभावक इस रोग के लक्षणों पर ध्यान नहीं देंते हैं. वहीं यह रोग जानलेवा साबित हो जाता है.

ज़िले के दो मासूमों के दिल में छेद है. वहीं परिजन आर्थिक तंगी जूझ रहें हैं. दोनों मासूमों के इलाज के लिए जिला प्रशासन ने जिम्मा उठाया है. जिला प्रशासन ने अहमदाबाद के निजी अस्पताल भेजा है. जहां उनका मुफ्त में इलाज होगा. ज़िला प्रशासन ने आने जाने के साथ रहने में होने वाले सभी खर्चों का जिम्मा उठाया है. पीड़ित मासूम बच्चों को पटना से फ्लाइट के माध्यम जिला प्रशासन ने अहमदाबाद भेजा है.

रिपोर्ट-अमरनाथ सहगल

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × one =