रांची: पुरे राज्य में बालू नहीं मिलने के कारण काफी परेशानी हो रही है। राज्य के करीब एक लाख मजदूर बेरोजगार हो गए है।
इसी बीच बालू की किल्लत दूर करने के लिए रांची जिला प्रशासन ने जब्त बालू की नीलामी का फैसला किया है। डीसी राहुल सिन्हा के निर्देश पर अब पिछले कुछ सालों से जब्त किए गए अवैध बालू को नीलाम किया जाएगा।
तीन अंचलों में करीब 4 लाख सीएफटी बालू जब्त करके रखा गया है। इस की नीलामी के लिए 31 जुलाई को समाहरणालय के ए ब्लॉक स्थित कमरा नंबर 207 में शाम 3:30 बजे से बोली लगेगी।
सरकार ने बालू की कीमत 7.50 रुपए प्रति सीएफटी तय की है। उच्चतम बोली के आधार पर इसकी नीलामी होगी। इसमें शामिल होने के लिए निर्धारित दस्तावेज के साथ 29 जुलाई तक आवेदन करना होगा।