नालंदा: नालंदा साइबर फ्रॉड के लिए सुरक्षित अड्डा बनता जा रहा है। साइबर फ्रॉड एक से एक हथकंडा अपना कर लोगों को अपनी जाल में लपेट रहे हैं और उनकी गाढ़ी कमाई पर हाथ साफ कर रहे हैं। इसी कड़ी में साइबर फ्रॉड ने लोगों से दस वर्षों में राशि चार गुना करने का झांसा देकर लाखों रूपये की ठगी कर ली। मामले का खुलासा होने पर लोग हक्के बक्के नजर आ रहे हैं। लोगों ने पुलिस में शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है।
Highlights
मामला नालंदा के बिंद थाना क्षेत्र के रामपुर गांव का है। लोगों ने बताया कि गांव का ही एक युवक एक फर्जी चिटफंड कंपनी ग्रीन टच प्रोजेक्ट लिमिटेड कंपनी के नाम पर लोगों से रूपये जमा करवाता था। उसने लोगों को कहा था कि अभी आप रूपये जमा करेंगे और दस वर्षों में यह राशि चार गुना हो जाएगी।
लोगों ने बताया कि कंपनी के नाम पर कुछ लोग घर घर घूम कर लोगों से प्रति महीना एक हजार दो हजार रूपये जमा करवाते थे। रूपये लेने के बाद वह लोगों को रसीद भी देता था। मामले में एक पीड़िता सरिता देवी ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी के लिए रूपये की मांग करने जब एजेंट के पास बिहारशरीफ पहुंचे तो उसने लोगों को गाली गलौज कर भगा दिया वहीं कंपनी का कहीं कोई ऑफिस भी नहीं है। लोगों ने कहा कि शक तभी होने लगा था जब वह गांव छोड़ कर बिहार शरीफ में रहने लगा था फिर भी उसकी बातों पर भरोसा कर लोग पैसा जमा करते थे।
मामले बिंद थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि ग्रामीण से ठग ने करीब 5 से 8 लाख रूपये की ठगी की है। लोगों ने आवेदन देकर गांव के ही एक युवक पर ठगी का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने जिस कंपनी का रसीद दिखाया है प्रथम दृष्टया वह फर्जी लग रहा है। फिलहाल मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- DM ने दिया सख्त निर्देश, CMR की करें आपूर्ति अन्यथा की जाएगी कड़ी कार्रवाई
10 Years 10 Years 10 Years 10 Years
10 Years