पटना : बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी को डिप्टी सीएम बनते ही पांच देशरत्न मार्ग आवंटित हुआ। इसके बाद विजयादशमी यानी रावण वध के दिन पूरे विधि-विधान से पूजा अर्चना के साथ सम्राट चौधरी ने पांच देशरत्न मार्ग में गृह प्रवेश किया। गृह प्रवेश के दिन राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा सहित एनडीए के तमाम नेता पहुंचे हुए थे।
गृह प्रवेश करने के बाद जब डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी से पूछा गया कि इस बंगले में जब कोई आता है तो उसकी कुर्सी चली जाती है। जिसके बाद सम्राट ने कहा कि मुझे एक मिनट भी डिप्टी सीएम की कुर्सी छोड़ने में नहीं लगेगा। इन सबके बीच एक तस्वीर सामने आई है कि पांच देशरत्न मार्ग के पीछे वाले रास्ते को अब बंद किया जा रहा है। राजनीतिक गलियारों की बात करें तो कहा यह जा रहा है कि गृह प्रवेश के दिन जब पंडितों ने इस मकान का अवलोकन किया। उन्होंने पाया कि पीछे वाले दरवाजे इस बंगले के लिए अपशगुन है। अगर उन्हें अस्थाई तौर पर डिप्टी सीएम बने रहना है तो इस दरवाजे को हमेशा के लिए बंद करना होगा। सम्राट ने भी ठीक वैसा ही किया है। पिछले दरवाजे को बंद करने के लिए राज मिस्त्री को काम पर लगा दिया गया है।
यह भी पढ़े : विजयादशमी के दिन नए घर में प्रवेश किए सम्राट, कहा- मेरे लिए सत्ता में रहना कोई मायने नहीं
यह भी देखें :
महीप राज की रिपोर्ट