Wednesday, July 16, 2025

Related Posts

आबादी से अधिक ‘आधार’, ये है सीमांचल का सच

[iprd_ads count="2"]

किशनगंज: बिहार के सीमांचल इलाके से सनसनीखेज मामला सामने आया है। सीमांचल के किशनगंज, समेत अन्य कई जिलों में आबादी से अधिक आधार कार्ड बनाये जाने का मामला सामने आ रहा है। मामला सामने आने के बाद प्रशासन हरकत में आई और मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार सीमावर्ती जिला किशनगंज में कुल आबादी 2026541 जबकि यहां आधार कार्ड 2131172 जारी किये जा चुके हैं।

आबादी से अधिक आधार कार्ड बनाये जाने का मामला राष्ट्रीय सुरक्षा पर भी सवाल खड़ा काढ़े लगा है। किशनगंज पुलिस ने जियापोखर थाना क्षेत्र के गिलहाबारी गांव में छापेमारी कर फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले एक रैकेट का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार अशराफुल बांग्लादेशी और नेपाली घुसपैठिये का फर्जी तरीके से आधार कार्ड बनता था। पुलिस ने उसके पास से कई फर्जी आधार कार्ड, लैपटॉप, प्रिंटर, स्कैनर, रेटिना स्कैनर मशीन, नेपाली सिम कार्ड समेत कई अन्य उपकरण बरामद किया है।

यह भी पढ़ें – बिहार में तबादलों का दौर जारी, एक दर्जन IPS किये गए इधर से उधर…

पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह गिरोह अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने वाले लोगों को भारतीय पहचान पत्र उपलब्ध करवाता था। मामले में किशनगंज के एसपी सागर कुमार ने बताया कि दो अन्य संदिग्ध जमाल और पंकज फरार हैं और उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। वहीं कुछ लोगों ने कहा कि वोट बैंक की राजनीति के लिए कुछ नेता भी इस तरह की अवैध गतिविधियों को बढ़ावा देते हैं। बता दें कि किशनगंज के साथ ही सीमांचल के अररिया में 102.23 प्रतिशत, कटिहार में 101.92 प्रतिशत और पूर्णिया में 100.97 प्रतिशत आधार कार्ड बनाया गया है।

यह भी पढ़ें-  राजकुमारों को पता ही नहीं बस…, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने राहुल-तेजस्वी पर…

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

किशनगंज से कौशल विश्वास की रिपोर्ट