Tuesday, October 14, 2025
Loading Live TV...

Latest News

Bihar election 2025: राजद ने अपने उम्मीदवारों को टिकट देना किया शुरू, सीट शेयरिंग पर महागठबंधन में मंथन जारी

Bihar election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने अपने प्रत्याशियों को टिकट देना शुरू कर दिया है। इस्लामपुर से पार्टी ने राकेश कुमार रोशन को टिकट दिया है। वहीं डॉ. संजीव को परबत्ता सीट से, जबकि बोगो सिंह को मटिहानी सीट से मैदान में उतारा है। लालू प्रसाद यादव के नेतृत्व में यह टिकट वितरण की प्रक्रिया चल रही है।Bihar election 2025: राजद उम्मीदवारों की सूचीविधानसभा सीट उम्मीदवार का नामइस्लामपुर राकेश कुमार रोशनपरबत्ता डॉ. संजीवमटिहानी बोगो सिंहसाहेबपुर कमाल ललन यादवसंदेश अरुण यादवBihar election 2025: सीट शेयरिंग पर मंथन जारी हालांकि, महागठबंधन में अब तक सीट शेयरिंग को लेकर औपचारिक घोषणा...

क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय पटना में 12 नवंबर को पासपोर्ट अदालत का होगा आयोजन

पटना. भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के अधीन क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, पटना द्वारा एक विशेष पासपोर्ट अदालत का आयोजन 12 नवंबर 2025 (बुधवार) को किया जाएगा। यह अदालत सुबह 09:30 बजे से लेकर दोपहर 04:30 बजे तक पब्लिक हॉल, द्वितीय तल, डी-ब्लॉक, मौर्य लोक कॉम्प्लेक्स, पटना-800001 में आयोजित होगी।इसको लेकर क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, पटना ने कहा कि पासपोर्ट कार्यालय, पटना एवं विदेश मंत्रालय, पासपोर्ट सेवा परियोजना के माध्यम से नागरिकों को सुलभ, कुशल और समयबद्ध तरीके से सेवाएं प्रदान करने को प्रतिबद्ध है। 12 नवंबर, 2025 को आयोजित होने वाला पासपोर्ट अदालत इसी प्रतिबद्धता का हिस्सा है।पासपोर्ट अदालत में...

Bokaro: मां-बेटे को 15 महीने तक बंधक बनाकर रखा, अब पुलिस ने कराया मुक्त

Bokaro: सेक्टर 6 थाना क्षेत्र के क्वार्टर नंबर 2517 में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां मां और बेटे को करीब 15 महीने तक बंधक बनाकर रखा गया था। पुलिस ने सूचना मिलने पर दोनों को मुक्त कराया। यह घटना संतोष कुमार महतो और उनकी मां सीता देवी की है, जो चास के बंसीडीह निवासी हैं। Bokaro: ये था विवाद थाना प्रभारी संगीता कुमारी ने बताया कि उन्हें मामले की सूचना टेलीफोन से मिली थी। तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस मौके पर पहुंची और मां-बेटे को बंद कमरे से मुक्त कराया। प्रारंभिक जांच में पता चला कि संतोष कुमार...

आबादी से अधिक ‘आधार’, ये है सीमांचल का सच

किशनगंज: बिहार के सीमांचल इलाके से सनसनीखेज मामला सामने आया है। सीमांचल के किशनगंज, समेत अन्य कई जिलों में आबादी से अधिक आधार कार्ड बनाये जाने का मामला सामने आ रहा है। मामला सामने आने के बाद प्रशासन हरकत में आई और मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार सीमावर्ती जिला किशनगंज में कुल आबादी 2026541 जबकि यहां आधार कार्ड 2131172 जारी किये जा चुके हैं।

आबादी से अधिक आधार कार्ड बनाये जाने का मामला राष्ट्रीय सुरक्षा पर भी सवाल खड़ा काढ़े लगा है। किशनगंज पुलिस ने जियापोखर थाना क्षेत्र के गिलहाबारी गांव में छापेमारी कर फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले एक रैकेट का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार अशराफुल बांग्लादेशी और नेपाली घुसपैठिये का फर्जी तरीके से आधार कार्ड बनता था। पुलिस ने उसके पास से कई फर्जी आधार कार्ड, लैपटॉप, प्रिंटर, स्कैनर, रेटिना स्कैनर मशीन, नेपाली सिम कार्ड समेत कई अन्य उपकरण बरामद किया है।

यह भी पढ़ें – बिहार में तबादलों का दौर जारी, एक दर्जन IPS किये गए इधर से उधर…

पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह गिरोह अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने वाले लोगों को भारतीय पहचान पत्र उपलब्ध करवाता था। मामले में किशनगंज के एसपी सागर कुमार ने बताया कि दो अन्य संदिग्ध जमाल और पंकज फरार हैं और उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। वहीं कुछ लोगों ने कहा कि वोट बैंक की राजनीति के लिए कुछ नेता भी इस तरह की अवैध गतिविधियों को बढ़ावा देते हैं। बता दें कि किशनगंज के साथ ही सीमांचल के अररिया में 102.23 प्रतिशत, कटिहार में 101.92 प्रतिशत और पूर्णिया में 100.97 प्रतिशत आधार कार्ड बनाया गया है।

यह भी पढ़ें-  राजकुमारों को पता ही नहीं बस…, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने राहुल-तेजस्वी पर…

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

किशनगंज से कौशल विश्वास की रिपोर्ट

Related Posts

देश दुनिया के लोग लेंगे किशनगंज के चाय की चुस्की, जीविका...

‘चाय की रानी’ बनेंगी किशनगंज की दीदियां! अब देश-दुनिया में गूंजेगा ‘महानंदा लीफ’ का स्वाद। किशनगंज की दीदियाँ बनीं ‘चाय की रानी’, अब देश-विदेश...

IT की बड़ी कार्रवाई, मक्का कारोबारी के ठिकानों पर छापेमारी

कटिहार/किशनगंज : कटिहार में आयकर विभाग (IT) ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। जिले के चर्चित मक्का व्यवसाई राकेश कुमार चौधरी के सेमापुर स्थित...

फर्जी तरीके से बनाते थे आवास और अन्य प्रमाण पत्र, पुलिस...

किशनगंज: बिहार में पुलिस इन दिनों लगातार साइबर अपराध के विरुद्ध अभियान चला रही है। इसी क्रम में किशनगंज में पुलिस ने फर्जी तरीके...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
632,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel