6 वर्षीय बच्ची को पूरे तीन घंटे तक डंक मारती रही मधुमक्खी
Jamshedpur– पूरे तीन घंटें तक छात्रा के शरीर को मधुमक्की अपने डंक से बेधती रही. छात्रा चिल्लाती रही, सिसकती रही,
लेकिन शिक्षिका द्वारा छात्रा के शरीर से मधुमक्खी को निकालने के बजाय क्लास से निकालने की धमकी दी जाती रही.
यह कहानी है टैगोर पब्लिक विद्यालय, जमशेदपुर की.
बताया जा रहा है कि क्लास रुम में करीबन 6 वर्षीय हर्षिता कुमारी के कपड़े में मधुमक्खी फंस गयी, अन्दर से वह
डंक पर डंक मारती रही, हर डंक के साथ बच्ची की चीख निकलती रही.
लेकिन शिक्षिका के लिए यह मात्र अपनी पढ़ाई से बचने का बहाना था, बार-बार उसे क्लास रुम से निकालने की धमकी
दी जाती रही.
बच्ची भी इस डर से इस डंक को सहती रही कि ज्यादा चिल्लाने पर स्कूल से निकाल दिया जाएगा.
यह तीन घंटा उस मासूम ने कैसे गुजारी होगी, इसकी कल्पना की जा सकती है इसके साथ ही इसकी भी
कल्पना की जा सकती है कि शिक्षा के मंदिर किस प्रकार के अमानवीय और असंवेदनशील चेहरों से भरे पड़े हैं.
करीबन तीन घंटे के बाद जब किसी प्रकार बच्ची इसी हालत में घर पहुंची, मां ने कपड़ा खोला और इसके साथ ही
बच्ची बेहोश हो गयी. आनन-फानन में बच्ची को स्थानीय नर्सिंग होम में भर्ती करवाया गया.
तीन दिनों के इलाज के बाद बच्ची की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ तब टीएमएच में भर्ती किया गया.
लेकिन टीएमएच ने भी हाथ खड़ा कर लिया.
बच्ची को वेल्लोर या किसी अन्य अस्पताल ले जाने की सलाह दी जा रही है.
बताया जा रहा है कि मधुमक्खी का डंक
पूरे शरीर में फैल चुका है. इस जहर को निकालना होगा.
इसके लिए एक बड़ी रकम की जरुरत है.
इस मामले में स्थानीय थाने में बच्ची के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया गया है.
रिपोर्टर- लाला जबीं