विद्यालय बंद रहने पर फूटा छात्रों का गुस्सा, गुस्साये छात्रों ने किया सड़क जाम
Jehanabad-विद्यालय बंद रहने पर फूटा छात्रों का गुस्सा. स्कूल बंद रहने से नाराज उत्क्रमित मध्य विद्यालय,
धरहरा के छात्रों ने जहानाबाद घोसी सड़क को जाम कर प्रदर्शन किया है.
छात्रों का कहना है कि करीबन दस दिनों से विद्यालय लगतार बंद है.
इसके कारण न सिर्फ पठन -पाठन बाधित हो रहा है, बल्कि छात्रों के कई जरुरी काम भी बाधित है.
सड़क जाम के कारण वाहनों की लम्बी कतार लग गयी, एंबुलेंस की कई गाड़ियां भी फंसी हुई है, गर्मी के कारण यात्री
त्राहिमाम कर रहे हैं. छात्र किसी की कोई बात सुनने को तैयार नहीं थें,
उनके द्वारा बस एक मांग की जा रही थी कि किसी भी शर्त पर विद्यालय का नियमित संचालन किया जाए.
पुलिस प्रशासन के द्वारा आक्रोशत छात्रों को काफी मनाने की कोशिश की गयी, लेकिन छात्र शिक्षा विभाग
के पदाधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़े थें.
छात्रों का कहना है कि शिक्षकों के बीच विवाद के कारण पहले भी कई बार विद्यालय बंद रहा है.
इसका नुकसान छात्रों को उठाना पड़ता है. खबर लिखे जाने तक छात्रों का प्रदर्शन जारी था.
रिपोर्ट- गौरव सिन्हा
आप इसे भी पढ़़ सकते हैं
मौसम में बदलाव के आसार, पुरवइया हवा से मिल सकती है थोड़ी राहत
Jehanabad : गांव में पुल नहीं है, इसलिए नहीं होगी बेटों की शादी