गोपालगंज : गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के डोमन बंजरिया छठ घाट के पास स्थित खोखी नदी में बीते पांच अक्टूबर को डूबे युवक का शव मंगलवार को बरामद किया गया। मृतक की पहचान मठिया खास गांव निवासी संतोष गुप्ता के 18 वर्षीय भगिना प्रिंस मद्धेशिया के रूप में की गई है। हादसे के बाद से पूरे गांव में मातम का माहौल है।
प्रिंस मद्धेशिया डोमन बंजरिया स्थित खोखी नदी के पुल के पास रास्ते से गुजर रहे थे
जानकारी के अनुसार, प्रिंस मद्धेशिया रविवार को डोमन बंजरिया स्थित खोखी नदी के पुल के पास रास्ते से गुजर रहे थे, इसी दौरान उनका पैर फिसल गया और वह नदी में गिर पड़े। तेज बहाव में वह डूब गए और लापता हो गए। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना कुचायकोट थाना पुलिस को दी। इसके बाद एनडीआरएफ की टीम और ग्रामीणों ने लगातार खोजबीन शुरू की, लेकिन युवक को बचाया नहीं जा सका। कई घंटे की तलाश के बाद मंगलवार को उसका शव बरामद किया गया।
घटना की सूचना मिलते ही कुचायकोट थाना पुलिस मौके पर पहुंची व शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
घटना की सूचना मिलते ही कुचायकोट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक प्रिंस मद्धेशिया उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के तरेया सुजान थाना क्षेत्र के भावपुर गांव निवासी हरिशंकर मद्धेशिया के पुत्र बताए जा रहे हैं। वह दो भाइयों और एक बहन में सबसे बड़े थे। छोटे भाई का नाम पीयूष मद्धेशिया (15 वर्ष) और बहन का नाम रानी कुमारी (13 वर्ष) है। मृत प्रिंस मद्धेशिया अभी कुछ दिन पहले ही अपने मामा के घर नवरात्रि के उपलक्ष में आसपास में लगने वाले मेला को देखने के लिए आया हुआ था।
प्रिंस के शव मिलने की खबर जैसे ही गांव पहुंची, परिजनों में कोहराम मच गया
प्रिंस के शव मिलने की खबर जैसे ही गांव पहुंची, परिजनों में कोहराम मच गया। मां-बाप और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग, जनप्रतिनिधि और सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और परिजनों को सांत्वना दी। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल गांव में गम का माहौल है।
यह भी पढ़े : मूसलाधार बारिश सदर अस्पताल का इमरजेंसी वार्ड जलमग्न, जल कैदी बने मरीज…
शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट
Highlights