दिल्ली NCR में आए भूकंप का केंद्र नांगलोई में था…

डिजिटल डेस्क : दिल्ली NCR में आए भूकंप का केंद्र नांगलोई में था…। दिल्ली NCR में सोमवार को पौ फटने से पहले ही सुबह-सुबह Earthquake यानी भूकंप के लगे तेज झटकों का केंद्र दिल्ली का ही नांगलोई इलाका रहा। यह भूकंप सोमवार की सुबह 5.36 बजे आया।

भारत सरकार के पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के तहत भूकंप के रिकॉर्ड करने वाली संस्था- नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.0 मापी गई है।

अमेरिकी संस्था- यूएसजीएस ने भी दिल्ली-एनसीआर में भूकंप की पुष्टि की। इसके मुताबिक 280 से अधिक लोगों ने सोमवार तड़के भूकंप के झटकों की सूचना दी। धरती में कंपन के बाद भूकंप की पुष्टि सिस्मोलॉजिस्ट से भी कराई गई।

CM आतिशी ने की सबके सलामती की कामना…

दिल्ली NCR में सोमवार की सुबह पौ फटने से पहले ही लगे भूकंप के तेज झटकों से लोग दहशत में आ गए। दहशत में आकर लोग घरों से बाहर निकल आए। भूकंप के झटके इतनी तेज थे कि घरों से बर्तन नीचे गिरने लगे और घरों में जबरदस्त कंपन हुआ।

दिल्ली-NCR में सोमवार की सुबह की शुरुआत भूकंप के तेज झटकों के साथ होने से लोग दहशत की हालत में देखे गए। यह झटके इतने तेज थे कि लोगों के बेड तक हिल गए। खिड़कियां आवाज करने लगीं. ऊंची-ऊंची इमारतों में रह रहे लोग घरों से नीचे उतर आए।

दिल्ली की कार्यवाहक CM आतिशी ने भूकंप के झटकों के बाद अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर सलामती की कामना की।

भूकंप विज्ञान केंद्र की फाइल फोटो
भूकंप विज्ञान केंद्र की फाइल फोटो

Earthquake का केंद्र दिल्ली में 5 किमी गहराई में था

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक इस Earthquake की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.0 मापी गई। भूकंप के झटके कई सेकेंड तक महसूस किए गए। इसका केंद्र दिल्ली में धरती से 5 किलोमीटर की गहराई में था। इसीलिए झटके इतना ज्यादा तेज महसूस किए गए।

कुछ सेकंड तक चलने वाले झटके इतने तेज़ थे कि रिहायशी इलाकों में भी महसूस किए गए, जिससे लोगों में दहशत फैल गई। कई लोग एहतियात के तौर पर अपने घरों से बाहर निकल गए। हालांकि नुकसान की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं है।

बहुत सालों बाद दिल्ली-एनसीआर में इतना तेज Earthquake यानी भूकंप का झटका महसूस किया गया है। इस Earthquake यानी भूकंप के झटके दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम समेत अलग-अलग इलाकों में महसूस किए गए।

दिल्ली-एनसीआर भूकंपीय क्षेत्र IV में आता है, जिससे यहां मध्यम से तीव्र Earthquake यानी भूकंप आने का खतरा रहता है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मौजूद रेल-यात्रियों ने बताया कि सोमवार की सुबह आया Earthquake यानी भूकंप इतना तेज था कि सब कुछ हिल रहा था।

साथ ही अचानक सबकुछ हिलने-डुलने और कंपन होने से स्टेशन और प्लेटफार्म पर मौजूद लोग डर की वजह से चिल्लाने लगे थे। अफरातफरी में लोग बाहर में खुले की ओर भागे। ऐसी ही सूचना गुरुग्राम, नोएडा और गाजियाबाद से भी मिल रही हैं।

भूकंप का सांकेतिक चित्रात्मक ब्योरा
भूकंप का सांकेतिक चित्रात्मक ब्योरा

Earthquake के दौरान घबराने की बजाए सुरक्षित रहने को ये करें…

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के सलाह के मुताबिक Earthquake यानी भूकंप के दौरान जितना संभव हो उतना सुरक्षित रहें। इस बात के प्रति सतर्क रहें कि कौन-से Earthquake यानी भूकंप वास्तव में इसकी पूर्व-चेतावनी देने वाले भूकंप के झटके होते हैं और बाद में बड़ा Earthquake यानी भूकंप भी आ सकता है।

धीरे-धीरे कुछ कदमों तक सीमित हलचल करें जिससे पास में किसी सुरक्षित स्थान पर पहुंच सकें और Earthquake के झटकों के रुकने पर घर में तब तक रहें जब तक कि आपको यह सुनिश्चित हो जाएं कि बाहर निकलना सुरक्षित है।

आप यदि घर के अंदर हों तो जमीन पर झुक जाएं, किसी मजबूत मेज अथवा फर्नीचर के किसी हिस्से के नीचे शरण लें या तब तक मजबूती से पकड़कर बैठे रहें जब तक कि Earthquake के झटके न रुक जाएं। यदि आपके पास कोई मेज या डेस्क न हो तो अपने चेहरे तथा सिर को अपने बाजुओं से ढक लें और बिल्डिंग के किसी कोने में झुक कर बैठ जाएं।

भूकंप का सांकेतिक चित्रात्मक ब्योरा
भूकंप का सांकेतिक चित्रात्मक ब्योरा

यदि आप घर के बाहर हों तो जहां हों वहां से आप न हिलें। इसके साथ ही बिल्डिंग, पेड़ों, स्ट्रीट लाइटों तथा बिजली/टेलीफोन आदि की तारों आदि से दूर रहें। यदि आप किसी खुली जगह पर हों तो वहां तब तक रुके रहें जब तक कि भूकंप के झटके न रुक जाएं।

सबसे बड़ा खतरा बिल्डिंग के बाहर, निकास द्वारों तथा इसकी बाहरी दीवारों के पास होता है। भूकंप से संबंधित अधिकांश दुर्घटनाएं दीवारों के गिरने, टूटकर गिरने वाले कांच तथा गिरने वाली वस्तुओं के कारण होती हैं।

Related Articles

Video thumbnail
पाक के अंदर तक कैसे हुआ वार की आतंकियों में मच गया हाहाकार, 22स्कोप पर देखिए बदले की कहानी | News
31:22
Video thumbnail
भारत की बड़ी कार्रवाई: ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाक पर एयर स्ट्राइक, जैश और लश्कर के ठिकाने तबाह
15:45
Video thumbnail
नबीनगर सीट पर राजपूतों में घमासान या..पावर स्टार पवन सिंह और उपेंद्र कुशवाहा का रिश्ता करेगा तय..
10:57
Video thumbnail
सुनिए रात की पूरी दास्तान, कैसे कांपता रहा ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान, देखिए- Live
00:00
Video thumbnail
Operation Sindoor के तहत भारत ने लिया पाकिस्तान से बदला, किया 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त- Live
02:28:08
Video thumbnail
बिहार चुनाव: नबीनगर में पवन सिंह दिखाएंगे दम या फिर विजय _वीरेंद्र.. बहादुरगंज में पतंग लालटेन या..?
03:01:51
Video thumbnail
#Operation_Sindoor जिसने पाकिस्तान की उड़ा दी नींद, देखिए भारत ने ऐसे लिया पहलगाम हमले का बदला
41:33
Video thumbnail
पहलगाम के बदले में भारत का 'Operation Sindoor', पाकिस्तान के इतने आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक
04:43
Video thumbnail
रांची में कांग्रेस की संविधान बचाओ रैली, मल्लिकार्जुन समेत कई बड़े नेता हो रहे शामिल
01:20:55
Video thumbnail
कितनी व्यापक होगी कांग्रेस की संविधान बचाओ रैली, जुटेंगे ये दिग्गज, कार्यकर्ताओं को क्या..- Live
20:00
Stay Connected
120,000FansLike
8,200FollowersFollow
497FollowersFollow
460,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -