Bokaro: बोकारो डीएमएफटी विभाग में तैनात लेखा लिपिक राजेश पांडे को गोला पुलिस ने वाहन जांच के दौरान 51 लाख रुपये नकदी के साथ पकड़ा। वह लग्जरी कार से बोकारो से रामगढ़ जा रहा था। पुलिस ने कार से कार्टून में भरे 500 रुपये के बंडल बरामद किए। उसके साथ पेंटिंग का ठेका लेने वाला एक ठेकेदार भी मौजूद था।
Bokaro: लिपिक 51 लाख रुपये के साथ पकड़ा गया
पुलिस ने जप्त राशि को आयकर विभाग को सौंप दिया है। थाने में मशीन से गिनती करने पर कुल 51 लाख रुपये पाए गए है। राजेश पांडे को नोटिस जारी किया जा रहा है। इस मामले पर बोकारो डीसी अजय नाथ झा ने कहा कि संबंधित पर कार्रवाई होगी और मामला दर्ज किया जाएगा। हालांकि, अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि यह पैसा किसका है।
चुमन कुमार की रिपोर्ट
Highlights