CM ने बढाई पेंशन की राशि तो सराहना करते हुए चिराग ने कर दी एक और मांग, लिखा पत्र…

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि 400 रूपये से बढ़ा कर 1100 रूपये कर दिया। मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद एक तरफ एनडीए के नेताओं ने निर्णय का स्वागत किया तो दूसरी तरफ विपक्ष अपने एजेंडों का नकल करने का आरोप लगा रहा है। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सामाजिक पेंशन की राशि बढ़ाने की सराहना की है। इसके साथ ही चिराग पसवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक पत्र लिख कर सड़क दुर्घटना में पीड़ितों को मिल रहे मुआवजे के प्रावधान के नियमों में संशोधन की मांग की है।

केंद्रीय मंत्री चिराग ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लिखे पत्र में कहा है कि हाल ही हाल ही में राज्य सरकार द्वारा सड़क दुर्घटना में मुआवजा प्राप्ति की प्रक्रिया में जो संशोधन किए गए हैं, वह व्यवहार में जनता के लिए अत्यंत जटिल एवं कष्टप्रद सिद्ध हो रहे हैं। पूर्व की व्यवस्था के अंतर्गत संबंधित जिले के जिलाधिकारी अथवा अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा पीड़ित परिजनों को शीघ्र राहत प्रदान की जाती थी, जिससे संकट की घड़ी में उन्हें आर्थिक संबल मिल जाता था। परंतु अब संशोधित नियमों के अनुसार, मुआवजा राशि परिवहन विभाग द्वारा संबंधित वाहन मालिक या उनकी इंश्योरेंस कंपनी से वसूली जाएगी, और इसके लिए दावा ट्रिब्यूनल की प्रक्रिया से गुजरना होगा।

यह भी पढ़ें – टेंशन में नीतीश सरकार ने बढाई पेंशन की राशि – तेजस्वी

यह पूरी प्रक्रिया तकनीकी और समय लेने वाली है, जिससे तत्काल राहत मिलना असंभव हो गया है। जिस परिवार पर किसी दुर्घटना की आपदा आती है, वह पहले से ही गहरे मानसिक और आर्थिक संकट में होता है। ऐसे समय में राहत प्रक्रिया को और अधिक जटिल बनाना न केवल अमानवीय प्रतीत होता है, बल्कि यह राज्य सरकार की संवेदनशीलता पर भी प्रश्नचिह्न खड़ा करता है। अतएव जनहित को सर्वोपरि रखते हुए, पूर्व व्यवस्था को पुनः लागू करने पर गंभीरतापूर्वक विचार करें, जिससे पीड़ित परिजनों को तत्काल सहायता सुनिश्चित की जा सके और राज्य सरकार के प्रति जनता का विश्वास बना रहे।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-   हड़बड़ी में CM ने बढ़ा दी पेंशन की राशि, भाकपा माले ने कहा ‘1500 रूपये…’

पटना से अंशु झा की रिपोर्ट

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img