Thursday, July 3, 2025

Related Posts

लूटपाट की नियत से अपराधियों ने की बुजुर्ग महिला की ह’त्या, पुलिस ने किया खुलासा

रांची : लूटपाट की नियत से अपराधियों ने की बुजुर्ग महिला की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा- रांची स्थित

अशोक नगर रोड नम्बर 2 में हुए 70 वर्षीय महिला की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है.

वहीं एक अन्य मामले में दो दिन पहले पिस्का मोड़ के समीप हुई

गोलीबारी का भी रांची पुलिस ने उजागर कर दिया है.

एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा जनाकारी देते हुए बताया कि

अरगोड़ा थाना स्थित अशोक नगर के एक घर में मो. औरंगजेब अंसारी

और मो. नाफर उर्फ जाफर उर्फ छोटु अंसारी नाम के दो अपराधी लूटपाट की नियत से घुसे थे. इसी दौरान दोनों ने महिला की चाकू मार कर हत्या कर दी. एसएसपी ने बताया कि दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों ने अपना जुर्म भी कबूल कर किया है. इनके पास से लुटे गये चार मोबाइल फोन एवं हत्या में प्रयुक्त दो चाकु को भी बरामद किया गया है.

पैसे विवाद को लेकर अपराधियों ने की थी फायरिंग

इधर दूसरे मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी ने बताया कि सौरभ और गौरव नामक दो अपराधियों ने पैसे के विवाद को लेकर रोहित सिंह पर फायरिंग कर दी. जिससे रोहित घायल हो गया. दोनों अपराधियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. इनके पास से मोटरसाइकिल और हथियार भी बरामद किया गया है.

पिस्कामोड़ में हुई थी घटना

बताते चलें कि दो दिन पहले पिस्कामोड़ के समीप मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों ने रोहित नामक व्यति पर फायरिंग की थी. गिरफ्तार अपराधियों ने बयान में बताया कि सौरभ सिंह का 5000 रुपए रोहित सिंह के पास बकाया था, जिसे वो मांगने गया. रोहित सिंह पैसे देने से आनाकानी करने लगा, इसी बात में विवाद बढ़ गई और इनलोगों ने रोहित सिंह के ऊपर गोली चला दी.

रिपोर्ट: मुर्शिद आलम