शहर के बीचोबीच घाट पर देखती रही भीड़, चहलकदमी करता रहा 8 फीट का घड़ियाल

जहानाबाद : बारिश के मौसम में नदियों का जलस्तर बढ़ने से कई जीव-जन्तु पानी के प्रवाह के साथ रिहायशी इलाकों तक पहुंच जाते हैं। ऐसा ही मामला जहानाबाद शहर के बीच से बहने वाली दरधा नदी में भी देखने को मिल रहा है। नगर थाना क्षेत्र के संगम घाट पर विचरण करता हुआ एक घड़ियाल दिखा जिसके बाद बाद अफरा-तफरी मच गई। जैसे खबर फैली घड़ियाल को देखने के लिए घाट पर लोगों की भीड़ उमड़ने लगी।

मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक घड़ियाल की लम्बाई करीब आठ फीट थी। वो काफी देर तक घाट पर घूमता रहा। सूचना मिलने पर पुलिस भी वहां पहुंची लेकिन किनारे पर आराम करने के बाद घड़ियाल फिर से वापस पानी में चला गया। पूरे इलाके में इस घटना की चर्चा हो रही है।

कौतुहल के साथ-साथ लोगों में डर का भी माहौल है। उनका कहना है कि नदी में स्नान करना अब खतरे से खाली नहीं है। रोजाना के स्नान के अलावा कई खास मौके पर भी बड़ी संख्या में लोग नदी में डुबकी लगाते हैं। घड़ियाल दिखने के बाद से लोग नदी में उतरने से कतरा रहे हैं।

आखिरकार वन विभाग ने खोज निकाला घड़ियाल

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eleven − one =