कोडरमा : तिलैया थाना क्षेत्र के आश्रम रोड स्थित अधभरे तालाब से एक बुजुर्ग का शव बरामद किया गया है। बुजुर्ग की पहचान आश्रम रोड निवासी नंदू बेलदार के रूप में की गई है।
जानकारी के मुताबिक नंदू बेलदार बीती रात से लापता था और परिजन इसकी खोजबीन भी कर रहे थे। इधर, आश्रम रोड के ही तालाब से नंदू बेलदार का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर परिजन भी घटनास्थल पहुंचे।
नंदू बेलदार के पुत्र मनोज बेलदार का कहना है कि उनके पिता की यह स्वाभाविक मौत नहीं है बल्कि उनकी हत्या की गई है। उन्होंने बताया कि उनके पिता कल रात घर में बिना किसी को बताए बाहर निकल गए थे और रात भर उनके काफी खोजबीन भी की गई लेकिन उनका पता नहीं चला। रविवार सुबह उनका शव तालाब में होने की सूचना मिली।
रिपोर्ट : कुमार अमित