जामताड़ा : जिला स्तरीय जनवितरण प्रणाली एसोसिएशन ने गांधी मैदान में एक बैठक की. बैठक की अध्यक्षता संघ अध्यक्ष मोहन भैया ने किया. जिले के कई जगहों से जनवितरण प्रणाली दुकानदार पहुंचें. बैठक में संघ ने बात उठाई कि जिला खाद्य आपूर्ति विभाग के द्वारा अनाज कटौती कर आवंटन किया जा रहा है. जिससे राशनकार्ड धारियों को सीधा नुकसान पहुंच रहा है. संघ के अध्यक्ष ने कहा कि जिला स्तरीय संघ की बैठक हुआ. जिसमें चर्चा की गई कि अक्टूबर माह में जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों के लिए दो तरह का सूची निकाला गया है, एक ऑनलाइन और दूसरा ऑफलाइन. जिसमें आवंटन में कटौती किया गया है. जिसका संघ विरोध करती है. इस कटौती से राशनकार्ड धारियों को नुकसान होगा. अभी तक पीएमजेएस के तहत ही खाद्य उपलब्ध कराया गया है. वहीं रेगुलर राशनकार्ड धारियों के लिए नही मिला है. जिसका संघ ने प्रशासन से जल्द सुधार करने की मांग की है.
रिपोर्ट : निशिकान्त मिस्त्री
5 किलो राशन और 30 किलोमीटर का सफर, कब आयेगा इन अभागों का अमृतकाल?



































