साहिबगंज : बरहेट में भाजपा युवा मोर्चा प्रखंड कमेटी की ओर से देशभर में प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में प्रखंड अध्यक्ष प्रिंस गुप्ता के नेतृत्व में सेवा समर्पण अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में भाजपा महामंत्री कुसुमाकर तिवारी ने सेवा समर्पण अभियान के तहत सिद्धू कान्हू के शहीदों के वंशजों को संबोधित कर अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम के बाद कुसुमाकर तिवारी ने राष्ट्रीय गीत गाकर सिद्धू कान्हू को याद किया.
महामंत्री ने कहा सिद्धू कान्हू अंग्रेजो के खिलाफ बिगुल फूंकने वाले पहले व्यक्ति थे. अंग्रेजो के खिलाफ का विद्रोह 1856 में ही शुरु हो चुका था, लेकिन किताबों में 18 57 से ही पड़ा गया ,सिद्धू कान्हू अंग्रेजो के खिलाफ अपनी आवाज को बुलंद कर आजादी के खुली सांस में स्वतंत्र हैं. आजादी के 75वीं अमृत उत्सव पूरे देश में सेवा समर्पण के तहत मनाया जा रहा है. कार्यक्रम में भाजपा बरहेट विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सिमोन मालतो, महिला मोर्चा के जिला अध्यक्ष रमीता तिवारी, जिला मंत्री हॉपना टुडू, कार्यक्रम प्रभारी जयंत मंडल, भोला पंडित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
रिपोर्ट : अमन राय
जीत के बाद नेहा शिल्पी तिर्की का दिखा नया अंदाज, भाजपा प्रत्याशी गंगोत्री कुजूर का पैर छू जीता दिल