Saturday, July 12, 2025

Related Posts

अबुआ आवास योजना: चैनपुर में लाभार्थियों का गृह प्रवेश, पक्के घर का सपना हुआ साकार

Gumla: झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी अबुआ आवास योजना चैनपुर प्रखंड के गरीबों के लिए एक वरदान साबित हो रही है। हाल ही में इस योजना के तहत निर्मित घरों में लाभार्थियों का गृह प्रवेश कराया गया, जिससे उनके पक्के घर के सपने साकार हुए।

अबुआ आवास योजना गरीबों के लिए बनी वरदान

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य मेरी लकड़ा, मुखिया शोभा देवी, मधुरा मिंज, अमिता केरकेट्टा, ईश्वर खेस और सीताराम मुंडा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर लाभार्थियों को उनके नए घरों में प्रवेश दिलाया। सभी मुखियाओं ने एक स्वर में इस योजना की सराहना करते हुए इसे राज्य सरकार की गरीबों के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक बताया।

उन्होंने कहा कि अबुआ आवास योजना से गरीबों के जीवन स्तर में उल्लेखनीय सुधार आ रहा है। योजना के वित्तीय पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए बताया गया कि जहां केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभार्थियों को एक लाख बीस हजार की सहायता मिलती है, वहीं हेमंत सोरेन सरकार की अबुआ आवास योजना के तहत प्रति लाभार्थी दो लाख की सहायता प्रदान की जा रही है।

गरीब को आवास उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता

यह अतिरिक्त वित्तीय सहायता लाभार्थियों को बेहतर और सुरक्षित आवास बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। गृह प्रवेश कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी यादव बैठा, आवास कॉर्डिनेटर कमलेश बारला, सभी पंचायत सचिव, मुखिया और अन्य जनप्रतिनिधियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया, जिससे यह आयोजन सफल रहा। यह कार्यक्रम सरकार की हर गरीब को आवास उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता को मजबूत करता है।

सुंदरम केशरी की रिपोर्ट