पटना: आरक्षण के मुद्दे विभिन्न संगठन आज भारत बंद कर रहे हैं। राजधानी पटना में भी भारत बंद का मिला जुला असर सुबह से ही दिखने लगा है। प्रदर्शनकारियों ने पटना के महेंद्रू घाट गवर्नमेंट वेलफेयर हॉस्टल के पास सड़क को जाम कर दिया। इसके साथ ही पटना के डाकबंगला चौराहा समेत अन्य इलाकों में भी भारत बंद का असर देखने को मिल रहा है। सड़कों पर वाहनों की कमी देखी जा रही है। लोग अपने घरों से कम ही निकल रहे हैं।
राजधानी पटना में ऑटो के परिचालन पर भी असर पड़ा है जिससे लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। भारत बंद को लेकर इक्का दुक्का ऑटो ही सड़कों पर दिखाई दे रही है। ऑटो चालकों ने कहा कि सड़क पर यात्री नहीं हैं इसके साथ ही बंद समर्थक के उपद्रव के डर से भी ऑटो चालक सड़क पर नहीं निकल रहे हैं। वहीं बस स्टैंड में भी सन्नाटा पसरा हुआ है।
हालांकि जरूरी काम से निकलने वाले लोग सड़कों पर जरूर दिख रहे हैं लेकिन उन्हें भी सार्वजनिक वाहनों की कमी से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। भारत बंद को देखते हुए राजधानी पटना में सरकारी बसों के परिचालन को रोक दिया गया है। दूसरे जिलों से आने जाने वाले यात्रियों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है, लोग रेलवे स्टेशन तक पहुंचने के लिए भी घंटों सड़कों पर ऑटो के इंतजार में खड़े रह रहे हैं। हालांकि भारत बंद को देखते हुए सड़कों पर पुलिस बल को सतर्क किया गया है साथ ही अतिरिक्त बलों की तैनाती भी की गई है
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- Lateral Entry को उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा ‘कांग्रेस का पाप’
पटना से अविनाश सिंह, विवेक रंजन और चंदन तिवारी की रिपोर्ट
Patna Patna Patna
Patna
Highlights