जामताड़ा : झुंड से बिछड़ कर एक हाथी सदर प्रखंड के लाधना पहुंच गया. जहां इस हाथी ने जमकर उत्पात मचाया है. कई घरों को अपना निशाना बनाया. जिसमें घरों में रखे खाद्यान्न को चट कर दिया. वहीं कई घरों के सामान तहस-नहस कर दिया, साथ ही घरों को भी तोड़ डाला है, ग्रामीण दहशत में हैं.
बताते चलें कि प्रत्येक वर्ष हाथी धन की फसल कटाई के समय जामताड़ा आते हैं और जिले में जान-माल की नुकसान पहुंचाते हैं. ग्रामीण वन विभाग से मदद की गुहार लगा रहे हैं. ग्रामीण बताते हैं कि हाथी यहां अक्सर आते हैं और नुकसान पहुंचाता है. तालबेड़िया हाथी का टर्निंग प्वाइंट है. वन विभाग जनहित अनुसार काम नहीं कर रही है. सुबह से फोन कर रहे हैं लेकिन अभी तक कोई भी यहां नहीं पहुंचा है.
रिपोर्ट : निशिकांत